Chitrakoot Donkey Fair: दिवाली के त्यौहार के दौरान हमारे देश में कई अनोखी परंपराएं देखने को मिलती है. ऐसी ही एक परंपरा मध्य प्रदेश के चित्रकूट में देखने को मिलती है. जहां पर गधों का मेला लगता है. इस गधों के मेले में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कई शहरों से गधे बिक्री और खरीदी के लिए लाएं जाते है.
इन गधों की कीमत 50 हजार से लेकर लाखों रूपए में है. बताया जाता है की इस मेले की शुरुवात मुग़ल शासक औरंगजेब ने की थी. कहा जाता है की 500 सालों से ये मेला लग रहा है. इस मेले में 50 से ज्यादा गधे और खच्चर बिके है, सबसे महंगा गधा 80 हजार रूपए का बिका है. ये भी पढ़े:VIDEO: ‘इस बार ये भाई बहन को चाय पिलाएगा…’, चित्रकूट धाम में चाय बनाते CM मोहन यादव का दिखा अनोखा अंदाज
चित्रकूट में लगा गधों का मेला
#chitrakoot में लगता है #गधामेला,500 साल पहले #औरंगज़ेब ने की थी शुरूवात,कई प्रदेशों से आते हैं बिक्री व खरीद करने,#दिवाली के दूसरे दिन लगता है #मंदाकिनी तट पर मेला,प्रशासनिक उदासीनता से टूट रहा मेला#MadhyaPradesh#satna #चित्रकूट #UttarPradesh #chitakootdham@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/7LfNjabZ8f
— Atul Mishra (@atul_pankaj) November 1, 2024
इस मेले में गधों के नाम फ़िल्मी कलाकारों के नाम पर रखे जाते है. ऐसे गधों की मांग ज्यादा है. ये मेला चित्रकूट के मंदाकिनी नदी के तट पर लगता है. ऐसा बताया जाता है की औरंगजेब जब भारत के मंदिरों को तोड़ रहा था तब इसकी सेना ने अपना लश्कर चित्रकूट में मंदाकिनी तट पर डाला था.
इस दौरान उसने चित्रकूट के मतगजेंद्र नाथ स्वामी मंदिर पर भी हमला किया था और इसके बाद उसका लश्कर तबाह हो गया था. इसके बाद उसने चित्रकूट में मंदिर भी बनवाया और गधों का मेला भी लगवाया था.इस मेले में सलमान खान,शाहरुख़ ख़ान नाम के साथ ही अन्य फिल्मस्टार्स के नाम भी गधों के रखे गए है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @atul_pankaj नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.