विदर्भ के कई जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. यवतमाल जिले में बेमौसम बारिश और तूफ़ान से हजारों हेक्टर फसल बर्बाद हो गई. बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. तो वही तीन लोग जख्मी हो गए. आंधी और बारिश से करीब 500 घरों का नुकसान हुआ है. मंगलवार की रात और फिर बुधवार सुबह और रात में तेज आंधी और बारिश ने दस्तक दी. जिले में कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के कारण हजारों हेक्टर फसल बर्बाद हो गई. जिले के आर्णी तहसील में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई तो वही तीन लोग जख्मी हो गए.यह भी पढ़े :Madhya Pradesh: एक तरफ चुनावी जोर-शोर, तो वही दूसरी तरफ पन्ना में पानी के लिए तरसते लोग -Video
आम, तरबूज, खरबूजे, गेहूं , तिल समेत सब्जीभाजी और फलों की फसल का भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.