Coronavirus: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले आए सामने, 50 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जी हां स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटो में इस महामारी से संक्रमित 1383 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस वायरस की वजह से 50 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जी हां स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटो में इस महामारी से संक्रमित 1383 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस वायरस की वजह से 50 लोगों की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना सकारात्मक मरीजों की संख्या 19,984 हो गई है. इनमें से कुल 640 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3870 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

देश में इस महामारी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में इस वायरस की चपेट में अबतक 5218 लोग आ चुके हैं. इनमें से 251 लोगों की मौत हुई है, जबकि 722 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र के अलावा कोरोना का ज्यादा असर गुजरात (2178 सक्रिय मरीज), राजधानी दिल्ली (2156 सक्रिय मरीज), राजस्थान (1659 सक्रिय मरीज), तमिलनाडु (1596 सक्रिय मरीज), मध्यप्रदेश (1552 सक्रिय मरीज) और उत्तर प्रदेश ( 1294 सक्रिय मरीज) में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2178 हुई, 19 और लोगों की मौत

इसके अलावा दुनिया भर में इस वायरस की चपेट में अबतक 25 लाख 61 हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस की वजह से एक लाख 77 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या आठ लाख से ज्यादा हो गई है, वहीं इस वायरस की वजह से यहां 44,999 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में 60 दिनों के लिए ग्रीन कार्ड सस्पेंड रहेंगे, इसमें कुछ छूट दी जाएगी लेकिन वो स्पष्ट नहीं है.

Share Now

\