Chandrapur Shocker: चिमूर से घुमने के लिए पहुंचे घोडाझरी, तालाब में नहाने के लिए उतरे, 5 की डूबने से हुई मौत, चंद्रपुर जिले की घटना से सदमे में परिवार

चंद्रपुर जिले के एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जिसमें घोड़ाझरी तालाब में डूबकर पांच युवकों की मौत हो गई.

चंद्रपुर, महाराष्ट्र: चंद्रपुर जिले से  एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जिसमें घोड़ाझरी तालाब में डूबकर पांच युवकों की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव दल की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है की ये सभी युवक घुमने के लिए यहां पहुंचे थे.

बताया जा रहा है की इसमें से एक युवक की जान बच गई है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डूबने वाले युवकों के परिजन और सैकड़ो की तादाद में लोग तालाब के किनारे पहुंचे थे.ये भी पढ़े:Badlapur Shocker: बदलापुर में भयावह हादसा! होली खेलने के बाद रंग छुडवाने नदी में उतरे 4 नाबालिगों की डूबने से मौत, परिवार में फैला मातम

तालाब में उतरे थे नहाने

घोड़ाझरी तालाब में डूबने से पांच युवकों की मौत की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. पांचों युवक घूमने आये थे. बताया जा रहा था है की लबालब भरे हुए तालाब में सभी नहाने के लिए उतरे थे. इसमें पांच लोग जनक गावंडे, यश गावंडे, अनिकेत गावंडे, तेजस गावंडे, तेजस ठाकरे डूब गए और एक व्यक्ति सुरक्षित बच गया.

सभी चिमूर के साठगांव कोलारी के रहनेवाले थे

ये सभी दोस्त चिमूर तहसील के साठगांव कोलारी के रहने वाले थे. इसमें दो सगे भाई और दो चचेरे भाई और एक दोस्त शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रशासन ने शाम से पहले पांचों लोगों के शवों को बाहर निकाला. इस घटना के बाद सभी मृतकों के घरों में शोक फ़ैल गया है.

 

Share Now

\