18 अप्रैल: गुरुग्राम में एक कैश वैन से 1 करोड़ रुपये की लूट की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि 5 हथियारबंद बदमाशों ने कैश वैन से पैसे लूट कर फरार हो गए. बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और कर्मचारी की आंखों में पहले मिर्ची पाउडर डाला, फिर पिस्तौल दिखाकर घटना को अंजाम दिया. बेटी के साथ अश्लील हरकत करने वाले पिता को 5 साल की जेल, कोर्ट ने 'स्किन टू स्किन टच' वाली दलील पर लगाई फटकार
इस वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ का मौहाल है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम में कुछ बदमाशों ने कैश कलेक्शन करने वाली एस एंड आईबी कंपनी के कर्मचारियों की आंख में मिर्ची डालकर बदमाशों ने एक करोड़ नकदी लूट ली. सुबह से कर्मचारियों ने 11 कंपनियों से कैश कलेक्शन किया था. कलेक्शन के बाद कर्मचारी नकद को सेक्टर-53 एचडीएफसी बैंक में जमा करते हैं. जब वारदात हुई उस वक्त कर्मचारी मारुति कंपनी की एजेंसी से पैसा कलेक्ट करने के लिए इको वैन में इंतजार कर रहा था.
पिछले दिनों हरियाणा के गुरुग्राम में बाइक सवार झपटमारों ने पुलिस कांस्टेबल को गोली मार दी थी. यह घटना सुशांत लोक इलाके में गैलेरिया मार्केट के पास हुई थी. पुलिस ने स्नेचर को पकड़ने के लिए नाका लगाया हुआ था.