
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा कर रही है। इसके लिए बूथ स्तर पर सर्वे किया जा रहा है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, "हमने राज्य भर के 50 हजार बूथों से रिपोर्ट मंगाई है कि हमें कितने वोट मिले और क्या वजह रही, जिससे पार्टी उम्मीदवार की हार हुई। बूथ लेवल से आंकड़े जुटाने के बाद हम सर्वे करेंगे।"

देहरादून. उत्तराखंड के मंत्री प्रकाश पंत का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को अमेरिका में निधन हो गया। 58 वर्षीय पंत इलाज के लिए पिछले कुछ समय से अमेरिका में थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने उनके निधन पर शोक जताया है. उत्तराखंड में तीन दिन का शोक घोषित किया गया है.

भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान को तलाशने और बचाने के लिए शुरू किए गए अभियान के तीसरे दिन बुधवार को भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया। विमान सोमवार को लापता हो गया था, जिसमें 13 लोग सवार थे।अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को दो एसयू-30, दो सी-130जे, दो मिग17 हेलीकॉप्टरों के साथ दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर लापता विमान का पता लगाने के लिए तैनात किए गए थे।इस बीच तलाशी और बचाव अभियान में शामिल होने के लिए तमिलनाडु में आईएनएस रजाली से उड़ान भर चुके नौसेना के लॉन्ग रेंज मैरीटाइम रिकॉनैसेंस विमान पी-8आई को तैयार रखा गया है और जरूरत पड़ने पर उसे तैनात किया जाएगा।

कोलकाता. लोकसभा चुनाव 2019 खत्म हो चुके हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच घमासान लगातार जारी है. दोनों पार्टियों के बीच जोड़-तोड़ का भी खेल चल रहा है. इसी कड़ी में अब बांग्लादेश की अभिनेत्री अंजू घोष (Bangladeshi Actress Anju Ghosh) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन कर ली है.

'नमामि गंगे' परियोजना के परिणाम देने में विफल रहने की आलोचना पर अपनी प्रतिक्रिया में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि क्षमता निर्माण कार्यक्रम चल रहे हैं और अगले दो सालों में प्रत्यक्ष बदलाव दिखाई देंगे।यहां विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में शेखावत ने कहा कि सिर्फ सरकारी प्रयास काफी नहीं होंगे और उन्होंने गंगा के पुनर्जीवन व संरक्षण में लोगों की भागीदारी का आह्वान किया।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) ने बुधवार को ईद के मौके पर बधाइयों, फूलों और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।बीएसएफ के एक अधिकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, असम, मिजोरम और मेघालय के साथ लगी 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर कई स्थानों पर बीएसएफ और बीजीबी के वरिष्ठ अधिकारियों और उनके साथ तैनात जवानों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं।अधिकारी ने कहा, "हम दोनों देशों के हर महत्वपूर्ण धार्मिक और राष्ट्रीय दिवस के मौकों और कार्यक्रमों पर बधाइयों और मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं।"

नई केंद्र सरकार के जिन 24 कैबिनेट मंत्रियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले दिनों शपथ दिलाई है, उनमें से केवल चार मंत्री ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग)-1 में शामिल थे। इससे मोदी सरकार पर अटल-आडवाणी की छाप में कमी का संकेत मिलता है।राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी और प्रहलाद पटेल मोदी 2.0 में शामिल होने वाले ऐसे मंत्री हैं, जो वाजपेयी की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री थे। अरुण जेटली ने स्वास्थ्य कारणों से मंत्रिमंडल से बाहर रहने का फैसला किया और सुषमा स्वराज को विदेश मंत्री बनाया गया।

पुडुचेरी के सबसे पुराने मस्जिद में ईद के मौके पर बनी 300 किलो बिरयानी. 1000 लोगों को खिलाया जाएगा.
Puducherry: Around 300 kg biryani has been prepared at Meerapalli, the oldest mosque in Puducherry on the occasion of #EidUlFitr today to serve over 1000 people. pic.twitter.com/lCAALQNX3t— ANI (@ANI) June 5, 2019

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित अपने आवास पर पौधारोपण किया.
Lucknow: UP CM Yogi Adityanath plants a sapling at his residence on the occasion of #WorldEnvironmentDay pic.twitter.com/LScn8xzDkw— ANI UP (@ANINewsUP) June 5, 2019

अखिलेश यादव ने कहा कि कभी-कभी आप ट्रायल में सफल नहीं होते हैं लेकिन आपको कमजोरियों के बारे में पता चल जाता है. मायावती जी के लिए मैंने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'मेरा सम्मान उनका सम्मान होगा.' मैं अब भी वही कहता हूं. जहां तक गठबंधन या अकेले चुनाव लड़ने की बात है, राजनीतिक रास्ते सभी के लिए खुले हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम अकेले उपचुनाव लड़ रहे हैं तो मैं पार्टी के सभी नेताओं के साथ चर्चा करूंगा कि हमारी भविष्य की रणनीति क्या होनी चाहिए और इसके लिए क्या करना चाहिए.
SP chief Akhilesh Yadav: If we are contesting by-polls alone then I will discuss with all the leaders of the party that what should our future strategy be and work towards it. https://t.co/1jXPf3wLGH— ANI UP (@ANINewsUP) June 5, 2019
रोज़ेदारों को महीने भर रोज़े रखने के बाद मंगलवार शाम ईद (Eid) के चांद का दीदार हो गया. राष्ट्रीय राजधानी समेत देश भर में आज ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने मंगलवार को ईद की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ‘‘पवित्र रमजान महीने के समापन पर यह त्योहार धर्मार्थ, भाईचारा और दया के हमारे विश्वास को मजबूत करता है.’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इस दिन हम खुद को उन चिर मूल्यों के प्रति खुद को समर्पित करें जो हमारी सभ्यता को दर्शाते हैं.’’ दरअसल, मंगलवार को ईद के चांद का दीदार करने के लिए लोग रोज़ा इफ्तार करने और मगरीब (शाम) की नमाज़ पढ़ने के बाद छतों पर चढ़ गए और आसमान की ओर टकटकी लगाकर देखने लगे. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
चांद ने भी रोज़ेदारों को मायूस नहीं किया और अपना दीदार करा ही दियाच हालांकि चांद दिल्ली में तो नहीं दिखा, लेकिन मुल्क के अलग अलग हिस्सों में इसके दीदार हो गए जिसके बाद पूरे देश में ईद उल फित्र मनाने का ऐलान कर दिया गया. ईद का चांद दिखने के साथ ही रमज़ान का मुकद्दस (पवित्र) महीना खत्म हो गया. दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि देश भर में बुधवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा.
गौरतलब है कि ईद का त्यौहार रमजान के रोज रखने बाद मनाया जाता है. इस बार रमजान का महीना सात मई से शुरू हुआ था और चार जून को खत्म हो गया. रमजान के महीने में रोज़ेदार सुबह सूरज निकलने से लेकर शाम को सूरज डूबने तक कुछ भी खाते पीते नहीं हैं. यहां तक की पानी भी नहीं पीते हैं.