व्यवसायी को गोली मारने के आरोप में लॉरेंस बिश्नोई-काला जत्थेदी गिरोह के 5 गैंगस्टर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 5 अप्रैल : दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने लॉरेंस बिश्नोई-काला जत्थेदी गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हाल ही में जबरन वसूली के लिए एक व्यापारी पर गोलियां चलाई थीं. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. आरोपियों की पहचान सुनील कुमार मेघवाल (23), दीपक कश्यप (25), दीपक (26), कृष्ण गोपाल कश्यप (22) और चंद्रभान नायक (22) के रूप में हुई है, जिन्हें राजस्थान के हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया गया था.

डीसीपी पी.एस. कुशवाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस को 30 मार्च की गोलीबारी की घटना में उत्तम नगर में एक रियल एस्टेट व्यवसायी कार्यालय से एक करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए आरोपी व्यक्तियों की तलाश थी. कुशवाह ने कहा, "उन्होंने जबरन वसूली के लिए व्यवसायी को उसके कार्यालय के अंदर गोली मार दी, जिससे उसके दोनों पैरों में गोली लग गई. वह अभी भी अस्पताल में भर्ती है." यह भी पढ़ें : मादक पदार्थ तस्करी में घसीटे जाने के बाद व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की: गुरुग्राम पुलिस

2 अप्रैल को सूचना मिली थी कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-काला जत्थेदी ने कारोबारी से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से शार्पशूटर हायर किए थे. रविवार को पुलिस ने श्री गंगानगर (राजस्थान) में छापेमारी की और पांच आरोपियों में से एक सुनील कुमार मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर हनुमानगढ़ में छापेमारी की गई और गिरोह के चार और शूटरों को गिरफ्तार किया गया.