मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने वर्ष 2024 का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उमा भारती ने स्वास्थ्य कारणों से वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. उमा भारती ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मैंने 2019 का चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था और तब कहा था कि वर्ष 2024 का चुनाव लड़ूंगी. यह नहीं कहा था कि अब चुनाव नहीं लड़ूंगी.
महाराष्ट्र में 65 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक नया बंदरगाह विकसित किया जाएगा. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी
मालाबार हिल्स के हैंगिंग गार्डन्स के पास एक बिल्डिंग में आग लगी है. आग पर काबू पाने के लिए करीब 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है.
#UPDATE: Chief Fire Officer, Mumbai Fire Brigade: Three persons have been rescued till now. Rescue operation underway. https://t.co/ztAQqdnz6m— ANI (@ANI) February 5, 2020
निर्भया गैंगरेप केस: दोषी अक्षय ठाकुर की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की खारिज
President Ram Nath Kovind has rejected mercy petition of Akshay Thakur, one of the convicts in 2012 Delhi gang rape case. pic.twitter.com/LzQQbtS36Y— ANI (@ANI) February 5, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहने पर प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग ने 24 घटें के लिए बैन लगा दिया है.
Election Commission bars BJP MP Parvesh Verma for holding any public meetings, public processions, public rallies, roadshows and interviews for 24 hours over his statement against Delhi CM Arvind Kejriwal on a news channel. He was earlier banned for 96 hrs as well. (File pic) pic.twitter.com/ycyHTQQpq4— ANI (@ANI) February 5, 2020
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. पेट में इंफेक्शन के चलते उन्हें 2 फरवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
Dr D S Rana, Chairman (Board of Management), Sir Ganga Ram Hospital: Sonia Gandhi was admitted to SGRH on 2nd February. She was diagnosed to be suffering from stomach infection. Mrs Gandhi has recovered&has been discharged today morning. She was stable at the time of discharge. pic.twitter.com/yWErz0sP61— ANI (@ANI) February 5, 2020
झारखंड में हेमंत सरकार ने अब पूरी तरह कार्यभार संभाल लिया है, झारखंड के खाद्य उपभोक्ता मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य में कोई भी भूखा नहीं रहे और सबको राशन मिले, यह सरकार की प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में जितने फर्जी राशन कार्ड हैं, वे सभी रद्द किए जा रहे हैं.
भड़काऊ बयान देने के आरोप में अनुराग ठाकुर-प्रवेश वर्मा के खिलाफ बृंदा करात की शिकायत के बाद कोर्ट दिल्ली पुलिस से दोनों नेताओं की रिपोर्ट मांगी हैं.
A special court in Delhi has asked Delhi Police to file a status report on a complaint of CPIM leader Brinda Karat against BJP MPs Anurag Thakur and Pravesh Verma for their statements. Courts fix 11 Feb for consideration of Action Taken Report.— ANI (@ANI) February 5, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए यहां आठ फरवरी को होने वाले मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी
तेलंगाना के नालगोंडा में टीएसआरटीसी की बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 10 लोग जख्मी हो गए
Telangana: More than 10 persons were injured after a Telangana State Road Transport Corporation (TSRTC) bus and a truck collided with each other in Nalgonda,today. pic.twitter.com/0YCEvfugqu— ANI (@ANI) February 5, 2020
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार में आज (5 फरवरी) कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा एंट्री करने जा रहे है. आगामी चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) को मात देने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल और कांग्रेस महासचिव प्रियंका दिल्ली के कोंडली में प्रचार करेंगे. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी दो रैलियां करेंगे. इस दौरान दूसरी रैली के समय पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजदू रहेंगी. यह उनकी चुनाव को लेकर पहली रैली होगी. राहुल के कार्यक्रम अनुसार, पहली रैली अपराह्न् तीन बजे जंगपुरा में पार्टी प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह के समर्थन में और दूसरी शाम पांच बजे पूनम आजाद के समर्थन में संगम विहार में वह रैली को संबोधित करेंगे.
छह फरवरी प्रचार का आखरी दिन है, और इससे दो दिन पहले (आज) पूर्व प्रधानमंत्री सिखों के प्रभुत्व वाले क्षेत्र राजौरी गार्डन में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं दिल्ली के शास्त्री पार्क में पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी द्वारा संबोधित की जाने वाली रैली को स्थगित किए जाने की संभावना है, क्योंकि उनका दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है या नहीं, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
कांग्रेस चुनाव प्रचार के लिए देरी से मैदान में उतरी है, जबकि आठ फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार की अंतिम तिथि छह फरवरी है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पार्टी को पटरी पर लाने के लिए अंतिम क्षणों में प्रचार कर रहा है.
बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) प्रचार को लेकर शुरू से ही आक्रामक रही हैं. वहीं दिल्ली में कांग्रेस का दृष्टिकोण कमजोर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुद सोमवार को पार्टी के लिए प्रचार किया था और आज मंगलवार को भी वह बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं.