विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 40 लाख को पार कर गई जबकि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 31 लाख से अधिक हो गई. देश में 30 लाख का आंकड़ा पार करने के केवल 13 दिनों के बाद ही संक्रमण के मामलों की संख्या 40 लाख के पार चली गई.
देश में COVID-19 के मामले 40 लाख से पार, 31 लाख से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ : 4 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
भारत और रूस की नौसेनाएं 4 और 5 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में युद्धाभ्यास करेंगी. यह युद्धाभ्यास मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए किया जा रहा है. इस युद्धाभ्यास के दौरान सतह और हवा में तोपों से लक्ष्य पर निशाना लगाया जाएगा. भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर में पहले से ही कई जंगी जहाजों की तैनाती की है. इसे इंद्र युद्धाभ्यास नाम दिया गया है.
एलएसी पर चीन के साथ चल रही तनाव के बीच भारत और चीन के विदेश मंत्री आज फिर एक बार आमने सामने होगे. हालांकि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के ज़रिए होगी. शुक्रवार को होने वाली BRICS के देशों के विदेश मंत्रियों कि बैठक में दोनों हीं शिरकत करेगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन का शेड्यूल आज जारी किया जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. पिछले हफ्ते सीएसके में कोविड 19 के मामले सामने आने की वजह से शेड्यूल में देरी हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा सकता है.
बात करें भारत में मौसम की तो आईएमडी के अनुसार असम , मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा में बभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं गुजरात, पश्चिम बंगाल में भी बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली और पंजाब में हल्की बारिश के आसार हैं. मध्य भारत में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो चुका है.