पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह राज्य की दो दिवसीय यात्रा के लिए कोलकाता पहुंचे.
गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे पश्चिम बंगाल: 4 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
अमेरिकी चुनाव खत्म होने के बाद से लगातार वोटो की गिनती शुरू हो चुकी है. वोटों की गिनती के बीच व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेक्सास, जॉर्जिया, फ्लोरिडा, न्यू हैम्पशायर और वर्मोंट में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन जीत दर्ज करते नजर आ रहे है. व्हाइट हाउस के बाहर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती कर दी गई है. सुरक्षा को देखते हुए व्हाइट हाउस के पास अब किसी गाड़ी के जाने की अनुमित नहीं होगी. व्हाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.
वहीं राफेल विमान की दूसरी खेप आज भारत पहुंचेगी. इस खेप में तीन राफेल विमान फ्रांस से नॉन स्टॉप उड़ान भरकर भारत पहुंचेंगे. इन विमानों के साथ मिड एयर रिफ्यूलिग एयरक्राफ्ट भी होगा. इससे पहले 28 जुलाई को पांच राफेल भारत पहुंचे थे और 10 सितंबर को अंबाला में आधिकारिक तौर पर विमानों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था. आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे आज से तीन दिवसीय नेपाल दौरे पर जाएंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर 4 नवंबर की सुबह राजघाट पर धरना देंगे. केंद्र सरकार की ओर से राज्य में रेल रोके जाने से ब्लैक आउट का खतरा गहरा गया है. पंजाब में तीन से चार घंटे तक बिजली की कटौती होने लगी है. अब इसे लेकर पंजाब सरकार ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कैप्टन अमरिंदर अपनी सरकार के मंत्री और विधायकों के साथ धरने पर बैठेंगे.