पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह राज्य की दो दिवसीय यात्रा के लिए कोलकाता पहुंचे.
#WATCH West Bengal: Union Home Minister and BJP leader Amit Shah arrives in Kolkata for a two-day visit to the State. pic.twitter.com/TY10avN2Qq— ANI (@ANI) November 4, 2020
राफेल फाइटर जेट का दूसरा बैच भारत पहुंच गया है.
#WATCH: The second batch of #Rafale aircraft arrived in India at 8:14 pm today after flying non-stop from France.
(Video Source: Office of Defence Minister Twitter) pic.twitter.com/lklY7UGh7Z— ANI (@ANI) November 4, 2020
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ भोपाल में अपने निवास स्थान पर करवाचौथ मनाया.
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan celebrates #Karvachauth with his wife Sadhna Singh Chouhan at their residence in Bhopal. pic.twitter.com/sunhHPoklw— ANI (@ANI) November 4, 2020
राफेल विमानों का दूसरा जत्था फ्रांस से भारत पहुंच गया है. राफेल फाइटर प्लेन फ्रांस से नॉनस्टाप उड़ान भरकर बुधवार को भारत पहुंचे. भारतीय वायुसेना ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.
दिल्ली में आज कोरोना के 6,842 नए केस दर्ज किए गए. राजधानी में आज कोरोना से 51 मरीजों की मौत हुई. सक्रिय मरीजों की संख्या 37,369 हो गई है.
6,842 new #COVID cases, 5,797 recoveries, and 51 deaths recorded in Delhi today.
Total cases now at 4,09,938 including 3,65,866 recoveries, 37,369 active case and 6,703 deaths: Delhi Government pic.twitter.com/cpdVYq5pDq— ANI (@ANI) November 4, 2020
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं सभी से विदेशी पटाखों के बदले स्वदेशी पटाखे बेचने और इस्तेमाल करने की अपील करता हूं. इसके अलावा, हमने देवी-देवताओं के चित्रों के साथ पटाखे बेचने या उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है. लोगों को किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए.
I appeal everyone to sell & use Swadeshi crackers only instead of foreign crackers. Also, we've decided to act against anyone selling or using crackers with gods/goddesses pictures depicted on them. People shouldn't hurt anyone's religious sentiments: MP CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/ihfclhAB35— ANI (@ANI) November 4, 2020
गृह मंत्री अमित शाह आज रात पश्चिम बंगाल के दौरे के लिए निकलेंगे. गृह मंत्री ने अपने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी.
I will be reaching West Bengal tonight on two days visit.
Looking forward to interacting with our karyakartas of @bjp4bengal, beloved people of West Bengal, friends in Media and representatives of different communities. https://t.co/MQlb2t4Uzv— Amit Shah (@AmitShah) November 4, 2020
पंजाब: स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने लुधियाना में 3 ड्रग तस्करों को 28 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. पंजाब के एसटीएफ आईजी आरके जायसवाल ने कहा, "हमने 28 किलोग्राम हेरोइन और 6 किलोग्राम बर्फ यानि मेथमफेटामाइन को जब्त कर लिया है."
Punjab: Special Task Force (STF) arrested 3 drug traffickers in Ludhiana with 28 kgs heroin.
"We've seized 28 kgs heroin & 6 kgs ice i.e Methamphetamine. Ice is a recreational drug. We're trying to find from where these drugs were sourced," says RK Jaiswal, IG STF, Punjab pic.twitter.com/l3BjN0zP9V— ANI (@ANI) November 4, 2020
गुजरात: अहमदाबाद में पिपलाज मार्ग पर आग दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान चल रहा है. हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है.
Gujarat: Rescue operation underway at the fire accident site on Piplaj road in Ahmedabad.
Nine deaths have been reported so far in the incident. pic.twitter.com/zmQkMoP9YU— ANI (@ANI) November 4, 2020
अमेरिकी चुनाव खत्म होने के बाद से लगातार वोटो की गिनती शुरू हो चुकी है. वोटों की गिनती के बीच व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेक्सास, जॉर्जिया, फ्लोरिडा, न्यू हैम्पशायर और वर्मोंट में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन जीत दर्ज करते नजर आ रहे है. व्हाइट हाउस के बाहर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती कर दी गई है. सुरक्षा को देखते हुए व्हाइट हाउस के पास अब किसी गाड़ी के जाने की अनुमित नहीं होगी. व्हाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.
वहीं राफेल विमान की दूसरी खेप आज भारत पहुंचेगी. इस खेप में तीन राफेल विमान फ्रांस से नॉन स्टॉप उड़ान भरकर भारत पहुंचेंगे. इन विमानों के साथ मिड एयर रिफ्यूलिग एयरक्राफ्ट भी होगा. इससे पहले 28 जुलाई को पांच राफेल भारत पहुंचे थे और 10 सितंबर को अंबाला में आधिकारिक तौर पर विमानों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था. आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे आज से तीन दिवसीय नेपाल दौरे पर जाएंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर 4 नवंबर की सुबह राजघाट पर धरना देंगे. केंद्र सरकार की ओर से राज्य में रेल रोके जाने से ब्लैक आउट का खतरा गहरा गया है. पंजाब में तीन से चार घंटे तक बिजली की कटौती होने लगी है. अब इसे लेकर पंजाब सरकार ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कैप्टन अमरिंदर अपनी सरकार के मंत्री और विधायकों के साथ धरने पर बैठेंगे.