पुलिस ने कल रात ठाणे में दो व्यक्तियों के कब्जे से 9.57 लाख रुपये के 44.36 ग्राम गांजा जब्त किया. आरोपी मौके से भाग गए. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच जारी है.
Police seized 44.36 grams of ganja worth Rs 9.57 lakhs from the possession of two persons in Thane, last night. Accused fled away from the spot. A case has been registered against the accused under NDPS Acts. Probe on: Kopri Police #Maharashtra pic.twitter.com/GBh59snRfX— ANI (@ANI) March 4, 2021
कांग्रेस हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. इसके अलावा लोगों के सामने आने वाली समस्याओं की भीड़ पर ध्यान आकर्षित करने के लिए कई स्थगन और कॉलिंग अटेंशन के उद्देश्य हैं: विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच पालघर में साप्ताहिक बाजारों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
Maharashtra: Palghar District Collector Manik Gursal orders closure of three weekly markets in the district in view of rising cases of COVID-19.— ANI (@ANI) March 4, 2021
पश्चिम बंगाल: मालदा के कालियाचक इलाके से बम डिस्पोजल स्क्वॉड द्वारा 18 बम बरामद किए.
West Bengal: 18 bombs were recovered from Kaliachak area of Malda; disposed by Bomb Disposal Squad, says SI Alok Rajoriya pic.twitter.com/oIHq933mKS— ANI (@ANI) March 4, 2021
दिल्ली में गुरुवार को COVID-19 के 261 नए केस दर्ज किए गए, इस दौरान 1 मरीज की मौत हुई. राजधानी में फिलहाल कोरोना वायरस के 1,701 एक्टिव केस हैं.
Delhi reports 261 new COVID-19 cases, 1 death and 143 recoveries in the last 24 hours, as per Delhi Health Department
Total cases: 6,40,182
Total recoveries: 6,27,566
Death toll: 10,915
Active cases: 1,701 pic.twitter.com/5CueMeObLX— ANI (@ANI) March 4, 2021
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 571 नए केस सामने आए. इस दौरान 4 की मौत हुई. राज्य में COVID-19 के 6,128 सक्रिय मामले हैं.
Karnataka reports 571 new #COVID19 cases, 496 recoveries and 4 deaths in the last 24 hours.
Total cases 9,53,136
Total recoveries 9,34,639
Death toll 12,350
Active cases 6,128 pic.twitter.com/L0QQgbAoDP— ANI (@ANI) March 4, 2021
नॉर्थ आइलैंड, न्यूजीलैंड में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया.
An earthquake of magnitude 7.1 hit East of North Island, New Zealand today at 06:57(IST): National Centre for Seismology— ANI (@ANI) March 4, 2021
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के 156 नए केस दर्ज किए गए, इस दौरान 1 मरीज की मौत हुई. राज्य में कोरोना के 1,509 सक्रिय मामले हैं.
आज केरल में COVID-19 के 2,616 नए मामले सामने आए. इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना के 44,441 सक्रिय मामले हैं.
2,616 new #COVID19 cases and 14 deaths reported in Kerala today. There are 44,441 active cases in the state and total recoveries stand at 10,20,671: Kerala government— ANI (@ANI) March 4, 2021
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा, यदि कानून जबरदस्ती धार्मिक धर्मांतरण पर जांच करने के लिए होगा, तो हमारी पार्टी निश्चित रूप से इसका समर्थन करेगी. अगर कानून को 'लव जिहाद' जैसे विशिष्ट शब्द के साथ पेश किया जाएगा, तो हम इस पर चर्चा करेंगे.
If the law will be to check on forceful religious conversions, our party will definitely support it. If the law will be presented with a specific term like 'love jihad', then we will discuss it: Haryana Deputy CM Dushyant Chautala pic.twitter.com/6BlzdQzOrE— ANI (@ANI) March 4, 2021
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. आठ चरणों में होने वाले इस चुनाव के शुरूआती दो चरणों के लिए बीजेपी ने हर सीट पर चार से पांच उम्मीदवारों के नाम क्रमबद्ध किया हैं. ये जानकारी राज्य के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने दी है. आज दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी है. कौन सा उम्मीदवार किस सीट से चुनाव लड़ेगा इस पर अंतिम फैसला केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा. बैठक में 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे.
दुनियाभर में महिलाओं और बच्चों के साथ रोजाना यौन शोषन के घटनाये सामने आती है इस घिनौने अपराध के लिए कानून बनाने और कई कड़े कदम उठाने के बावजूद ये घटनाये थमने का नाम नहीं ले रही है. यह अनुमान लगाया गया है कि हर दिन औसतन आठ महिलाएं, लड़कियां और अक्सर युवा लड़कों का यौन शोषण किया जाता है. आज के दिन में दुनियाभर में यौन शोषण के विरुद्ध संघर्ष का विश्व दिवस के रूप में मनाया जाता है. यौन शोषण के विरुद्ध संघर्ष का दिवस मनाए जाने का उद्देश्य महिलाओं को यौन शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना है. जिससे आने वाले समय में महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे यौन शोषण के मामलों पर लगाम लगाई जा सके.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मुंबई में निर्देशक-निर्माता अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नु, निर्देशक विकास बहल और मधु मंटेना पर चल रही इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी रात में भी जारी रही. इस दौरान अनुराग कश्यप और तापसी से पुणे में पूछताछ भी हुई. इनकम टैक्स विभाग की इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस और एनसीपी ने केंद्र सरकार पर बदला लेने के आरोप लगाए हैं. वहीं केंद्र का कहना है कि आईटी रेड्स कानून के मुताबिक हुईं हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है. अब चार महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,855 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 21 लाख 79 हजार 185 हो गए. वहीं महामारी से 42 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 52,280 पर पहुंच गई. महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 20,43,349 मरीज ठीक हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि अभी राज्य में 82,343 मरीज उपचाराधीन हैं. राजधानी मुंबई में पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 1,121 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही शहर में कुल मामले बढ़कर 3,28,742 हो गए. मुंबई में कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत हो गई.