141 Opposition MPs Suspended: शशि थरूर, सुप्रिया सुले सहित 49 सांसद आज हुए सस्पेंड, अब तक 141 सांसदों पर एक्शन

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के सांसदों के हंगामे और विरोध प्रदर्शन की वजह से आज मंगलवार को 49 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इस तरह से संसद से निलंबित हुए सांसदों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है.

शशि थरूर, सुप्रिया सुले | ANI

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान विपक्ष के सांसदों के हंगामे और विरोध प्रदर्शन की वजह से आज मंगलवार को 49 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इस तरह से संसद से निलंबित हुए सांसदों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है. आज यानी मंगलवार को जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया, उनमें फारूक अब्दुल्ला, सुप्रिया सुले, शशि थरूर, डिंपल यादव समेत कई नेता शामिल हैं. निलंबित किए गए सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया गया है. PM Modi At BJP Meet: मर्यादा में रहकर दें आलोचना का जवाब... लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं को दी नसीहत.

अगर दोनों सदनों सांसदों के निलंबन की बात की जाए तो लोकसभा से अब तक 95 जबकि राज्यसभा से 46 सांसदों को संसद से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर राज्‍यसभा और लोकसभा दोनों में जबरदस्त हंगामा हो रहा है.

पूरे सत्र के लिए निलंबित हुए सांसद

लोकसभा में सुप्रिया सुले, शशि थरूर, मनीष तिवारी, मोहम्मद फैसल, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंधोपाध्याय, डिंपल यादव और दानिश अली सहित कई विपक्षी सांसदों को संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "सदन के अंदर तख्तियां नहीं लाने का निर्णय लिया गया. हाल के चुनाव हारने के बाद हताशा के कारण वे ऐसे कदम उठा रहे हैं. यही कारण है कि हम सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव ला रहे हैं."

यह लोकतंत्र के साथ विश्वासघात: शशि थरूर

सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "यह स्पष्ट है कि वे विपक्ष-मुक्त लोकसभा चाहते हैं और वे राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही करेंगे...आज, अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए, मैं भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ लेकिन जो भी उपस्थित थे उन्हें शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है, जिसका अर्थ है कि वे बिना किसी चर्चा के अपने विधेयकों को पारित करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि यह संसदीय लोकतंत्र के साथ विश्वासघात है."

संसद सुरक्षा उल्लंघन पर चाहते हैं चर्चा

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले का कहना है, "हम सिर्फ (संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर सरकार से) जवाब मांग रहे थे और सदन में चर्चा करा रहे थे. यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है लेकिन सरकार इस पर एक चर्चा से भाग रही है."

यह सरकार की विफलता: डिंपल यादव

विपक्षी सांसदों निलंबन पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "आज लगभग 40 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए हैं. कल भी लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर 80 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. जो वातावरण हम देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं वह सरकार की पूरी विफलता को दर्शाता है."

Share Now

\