COVID-19 Update: ठाणे में कोविड-19 के 432 नए मामले, 23 लोगों की मौत
कोरोना की जांच करवाता शख्स (Photo Credits: ANI/File Photo)

ठाणे, 13 जून : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में 432 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामले 5,24,704 पर पहुंच गए. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले शनिवार को सामने आए.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से 23 और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,221 हो गयी. मृत्यु दर 1.94 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में 80 हजार 834 कोरोना के नए मामले सामने आए, 3,303 लोगों की हुई मौत

जिला प्रशासन ने इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले और उपचाराधीन मरीजों की जानकारियां उपलब्ध नहीं करायी हैं. उन्होंने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,13,416 हो गए,जबकि मृतकों की संख्या 2,398 है.