Maharashtra: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 417 नए मामले आए सामने, 13 और लोगों की मौत
कोविड (Photo Credits: PTI)

ठाणे, 19 जून : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 417 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,27,400 हो गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 13 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 10,462 हो गई. यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी को उम्रकैद

उन्होंने बताया कि ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 1.98 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में अब तक 1,14,584 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 2,464 लोगों की मौत हो चुकी है.