VIDEO: कुवैत की एक बिल्डिंग में आग लगने से 40 भारतीय मजदूरों की मौत, हादसे का खौफनाक वीडियो आया सामने
आग लगने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग में 40 भारतीयों की मौत हुई है, जिनमें कई मलयाली भी शामिल हैं.
कुवैत के अहमदी गवर्नमेंट में मंगफ ब्लॉक में स्थित छह मंजिला इमारत में बुधवार को एक भीषण आग लगने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कम से कम 40 लोग घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आग में 40 भारतीयों की मौत हुई है, जिनमें कई मलयाली भी शामिल हैं.
रसोई में लगी आग ने ली 53 जानें
कुवैत के उप प्रधान मंत्री फहाद युसुफ अल-सबाह ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की पुलिस जाँच का आदेश दिया. उन्होंने भवन मालिक के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई का आदेश भी दिया है. उप प्रधान मंत्री ने रियल एस्टेट मालिकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी लालच और उल्लंघनों की वजह से यह दुर्घटना घटी है.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि कुवैत शहर में आग लगने की घटना की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारे राजदूत शिविर में गए हैं. हम आगे की जानकारी का इंतज़ार कर रहे हैं. दुखद रूप से अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता प्रदान करेगा.
भवन में 195 मजदूर रहते थे
यह भवन नज़दीकी व्यावसायिक क्षेत्र में काम करने वाले लगभग 195 मजदूरों को आवास प्रदान करता था. भवन में केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारत के लोग रहते थे. भवन NBTC ग्रुप का है, जिसके मालिक मलयाली व्यावसायिकी के. जी. अब्राहम हैं. NBTC के सुपरमार्केट में काम करने वाले कर्मचारी भी इस भवन में रहते थे. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक भवन में अभी भी कुछ लोग फँसे हुए हैं.