मुंबई में 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 4 पुलिसकर्मियों ने तोड़ा दम
देश में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में अबतक इस महामारी के चपेट में आने से 3 हजार 7 सौ 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में अबतक इस महामारी के चपेट में आने से 3 हजार 7 सौ 17 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शनिवार यानि आज ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार पिछले 24 घंटें में कोरोना वायरस से संक्रमित मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के चार कर्मियों की मौत हुई है.
बात करें महाराष्ट्र के बारे में तो यहां देश के कोरोना मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. जी हां महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 49 हजार 6 सौ 28 है जो अन्य राज्यों के आकड़ों से सर्वाधिक है. इसके अलावा महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 3 हजार 7 सौ 17 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 47 हजार 7 सौ 96 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- मुंबई में म्हाडा फ्लैट बेचने का वादा करके ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक शख्स गिरफ्तार
वहीं बात करें देश के बारे में तो इस महामारी के अबतक 3 लाख 8 हजार 9 सौ 93 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 8 हजार 8 सौ 84 लोगों की मौत हुई है, वहीं 1 लाख 54 हजार 3 सौ 30 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं. बता दें कि देश में अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार 7 सौ 79 है.