दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड के सह-अभियुक्त, दुबई स्थित व्यवसायी राजीव सक्सेना की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत को चार दिन और बढ़ा दिया.
Delhi's Patiala House Court extends #AgustaWestland co-accused, Dubai based businessman Rajiv Saxena's Enforcement Directorate custody by a further four days pic.twitter.com/VYtkhbUips— ANI (@ANI) February 4, 2019
टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में सीबीआई के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
West Bengal: TMC workers protest against PM Narendra Modi and Central govt over CBI issue in Kolkata. pic.twitter.com/gg7w2MLusR— ANI (@ANI) February 4, 2019
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कसा तंज कहा- क्या हो रहा है? पुलिस कमिश्नर राजनेताओं के साथ धरने पर बैठे हैं? इसका क्या मतलब है? धरने पर बैठकर पश्चिम बंगाल की सीएम अरविंद केजरीवाल के नक्शेकदम पर चल रहे हैं धरने को लेकर केजरीवाल की राह पर ममता बनर्जी, एक-दुसरे को बचाने के लिए भ्रष्टो का गठबंधन. केजरीवाल की तर्ज पर ममता का धरना. पहली बार अधिकारी भी धरने पर शामिल.
Union Minister Ravi Shankar Prasad: What is happening? A Police Commissioner is sitting on a dharna with politicians? What is the meaning of this? By sitting on dharna West Bengal CM is following the footsteps of Arvind Kejriwal pic.twitter.com/QOwmBbqqbh— ANI (@ANI) February 4, 2019
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने भूषण पावर एंड स्टील के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील की बोली लगाई. जेएसडब्ल्यू स्टील की संकल्प योजना को मंजूरी देने के खिलाफ एनसीएलएटी ने टाटा स्टील की अपील को खारिज कर दिया. दिवालियापन संरक्षण के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल को निर्देश देता है.
National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT) upholds JSW Steel's bid for Bhushan Power and Steel. NCLAT dismissed Tata Steel's appeal against the approval of JSW Steel's resolution plan. Directs National Company Law Tribunal (NCLT) for bankruptcy protection.— ANI (@ANI) February 4, 2019
सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर एस. सेन का कहना है कि राजनेता सीबीआई का उपयोग करना पसंद कर सकते हैं, लेकिन एजेंसियां खुद को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देतीं. इन जैसे मामलों के लिए केवल एक ही समाधान है. सीबीआई स्पेशल कोर्ट के समक्ष रखा जाना चाहिए जहां एफआईआर दर्ज की गई है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि इस मामले में सीबीआई ने क्यों किया स्पेशल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया नहीं.
Ex-Joint Director CBI S Sen: Politicians may like to use CBI but agencies shouldn't allow themselves to be used.Only solution to cases like these is, it should be put before CBI Spl Court where FIR has been filed.I don't understand why in this case CBI did not approach Spl Court. pic.twitter.com/J183vEDgGJ— ANI (@ANI) February 4, 2019
तमिलनाडु: कोयम्बटूर जिला कलेक्ट्रेट के सामने पशु प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वन विभाग द्वारा चिन्ना थम्बी, जंगली जंबो को वापस लाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसे कुछ दिनों पहले कोयंबटूर के थडगाम गांव से पकड़ा गया था.
Tamil Nadu: Animal lovers and social activists protest in front of Coimbatore District Collectorate demanding the forest department to bring back Chinna Thambi, the wild Jumbo which was captured few days ago from Thadagam village, Coimbatore. pic.twitter.com/YNVUYrZ9wF— ANI (@ANI) February 4, 2019
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में 'संविधान बचाओ' धरना पर बैठी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएम के रूप में अपने नियमित काम को जारी रखने वाले दस्तावेजों को देख रही हैं. ममता सरकार की पुलिस की बीच की तनातनी में अब अन्य राजनैतिक पार्टियों की एंट्री भी हो चुकी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी ने लोकतांत्रिक और संघीय ढांचे का पूरा मजाक बना दिया है. केजरीवाल ने कहा कि कुछ साल पहले मोदी जी ने पैरामिलिट्री फोर्स भेजकर दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिस पर कब्जा कर लिया था.
West Bengal: Visuals from 'Save the Constitution' dharna in Kolkata, as Chief Minister Mamata Banerjee goes through documents continuing her routine work as the CM. pic.twitter.com/C6pL18zw2D— ANI (@ANI) February 4, 2019
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसरों में 10 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी.
Maharashtra Cabinet approves 10% reservation in education and employment opportunities for economically weaker sections. pic.twitter.com/38Sa7jG6jr— ANI (@ANI) February 4, 2019
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने सीएम ममता बनर्जी कोबताया तड़का, कहा- जब हम छोटे थे तब राम लीला देखने जाया करते थे. उसमे एक सीन हुआ करता था. जब ऋषि-मुनि अपना यज्ञ किया करते थे तब ताड़का आ आकर उस यज्ञ में व्यव्धान्ब दल दिया करती थी. ठीक उसी प्रकार का रोल ममता बनर्जी कर रही है.
Anil Vij, Haryana Minister: Chhotey hote they, jab Ram leela dekhne jaya karte they to usmein ek scene aaya karta tha ki Rishi-muni jab yagya kiya karte they to Taadka aake usmein vyavdhaan daal diya karti thi, theek usi prakar ka role Mamata Banerjee kar rahi hai. (03.02.2019) pic.twitter.com/Zvbj5VC9Ee— ANI (@ANI) February 4, 2019
Anil Vij, Haryana Minister: Chahe Yogi Adityanath ji ki rally ho, chahe Amit Shah ji yatra nikaalna chahte ho usmein rukawat daalti hai. Kabhi kisi ka helicopter rokti hai, isliye poori tarah se Mamata Banerjee wahi kar rahi hai jo Taadka kiya karti thi. (03.02.2019) https://t.co/7rRnrkyA52— ANI (@ANI) February 4, 2019
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से शारदा चिट फंड मामले में जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए. सीबीआई के दुरुपयोग को मुद्दा बनाते हुए ममता बनर्जी कोलकाता में 'संविधान बचाओ' धरना पर बैठी हैं. पश्चिम बंगाल में चल रही सियासी लड़ाई अब देश की सर्वोच्च अदालत तक पहुंच गई है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से सुप्रीम कोर्ट में ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ याचिका दायर की गई है. सीबीआई ने अपनी याचिका में लिखा है कि पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस उनकी जांच में सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने ये भी दावा किया है कि दोनों ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना कर रहे हैं.
CBI moves Supreme Court seeking directions to Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar to cooperate with the investigation in Saradha chit fund case. pic.twitter.com/SbM7kPu6Rh— ANI (@ANI) February 4, 2019
पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में आ गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी और शीतलहर ने लोगों को सुन्न कर दिया. राजधानी दिल्ली में तो ठंड ने पिछले 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. घने कोहरे और ठंड की मार से ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला भी जारी है. कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण आज भी कई ट्रेने लेट है. कोहरे का असर सिर्फ ट्रेन पर ही नहीं बल्कि फ्लाइट पर भी पड़ रहा है. दिल्ली में लो विजिबिलिटी के कारण सोमवार को 27 ट्रेन देरी से चल रहीं हैं. पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की मार झेल रहा है जिसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है. 4 फरवरी 2019 की सभी बड़ी खबरें और मुख्य समाचार जानने के लिए हमारे साथ बने रहे
वहीं, एक ओर लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद मोदी पर तंज कसना तेज कर दिया है. रविवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में सीवर, नाली और सड़कों के निर्माण कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे केजरीवाल ने पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए हिटलर तक कह दिया.
हालांकि, सीबीआई और कोलकाता पुलिस के बीच रविवार शाम को शुरू हुई जंग अब पूरी तरह से मोदी बनाम विपक्ष में तब्दील हो चुकी है. चिटफंड घोटाले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के खिलाफ जांच का मामला अब संघीय ढांचे पर चोट और बदले की राजनीति के आरोपों में तब्दील हो चुका है. आज सुबह दिल्ली से पश्चिम बंगाल तक इसकी गूंज सुनाई देने वाली है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे तो संसद में विपक्ष मुद्दा उठाने को तैयार हैं. ममता बनर्जी के धरने पर लगभग पूरा विपक्ष एक साथ आ खड़ा हुआ है.