ओडिशा: हाथियों के हमलों में 2015 से अबतक 369 लोगों मारे गए
जंगली हाथी (Photo Credits-IANS)

भुवनेश्वर. ओडिशा में जंगली हाथियों के हमलों में पिछले चार सालों से अब तक 369 लोगों की जाने गईं और 207 व्यक्ति घायल हुए हैं. एक मंत्री ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. वन और पर्यावरण मंत्री बिक्रम केशरी आरुख ने विधानसभा को सूचित किया कि यह मौतें जनवरी 2015 से जून 2019 के अंतराल में हुईं हैं.

बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक मुकेश कुमार पाल के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि इस हिसाब से औसतन प्रत्येक वर्ष 92 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी. यह भी-ओड़िशा: हाथी ने अपनी सूंड से 7 साल की बच्ची को बिस्तर से बाहर खींचा, उतारा मौत के घाट, देखें वीडियो

मंत्री आरुख ने कहा कि कई संवेदनशील क्षेत्रों में इंसानी आबादी वाले इलाकों में हाथियों को आने से रोकने के लिए पत्थरों की दीवारों और सोलर-पॉवर से संचालित बाड़ों का निर्माण किया गया.