VIDEO: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक ही घर से निकले 35 सांप, देखनेवालों के उड़े होश, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने

बारिश के महीने में कई गांवों से सांप निकलने की घटनाएं सामने आई है. लोगों के घरों से 100 तो कभी 50 से भी ज्यादा सांप निकल रहे है. अब ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के देवरी गांव से सामने आई है.

Credit-(X,@IND24AMPL)

रायपुर, छत्तीसगढ़: बारिश के महीने में कई गांवों से सांप निकलने की घटनाएं सामने आई है. लोगों के घरों से 100 तो कभी 50 से भी ज्यादा सांप निकल रहे है. अब ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के देवरी गांव से सामने आई है. जहां एक घर से एक या दो नहीं, पूरे 35 सांप निकले. इनमें नाग नागिन भी शामिल थे. इन सांपों को देखने के बाद घर में रहनेवाले लोगों के भी होश उड़ गए. इन सांपों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. जानकारी के मुताबिक़ देवरी गांव में रहने वाले इंद्रकुमार साहू को कुछ दिन पहले अपने घर में छोटे-छोटे सांप नजर आए. उन्होंने इसे बारिश का सामान्य असर समझकर नजरअंदाज कर दिया और सांपों को बाहर छोड़ दिया. लेकिन जब यह नजारा हर दिन सामने आने लगा, तो परिवार घबरा गया और स्थानीय सर्प पकड़ने वाले को बुलाया गया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @IND24AMPL नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Meerut Shocker: मेरठ जिले में किसान के घर से निकले 50 से ज्यादा जिंदा सांप, सभी को मारकर गड्डे में दबाया, गांव के लोगों में फैला डर (Watch Video)

घर से निकलने 35 सांप

फर्श के नीचे थे सांप

जांच के दौरान जब घर के एक हिस्से की फर्श को टटोला गया तो वहां से खोखलापन महसूस हुआ. खुदाई शुरू की गई और जो सामने आया उसने सबको हैरान कर दिया.फर्श के नीचे नाग और नागिन के साथ लगभग 35 छोटे सांप एक गड्ढे में पाए गए. ये गड्ढा दो कमरों तक फैला हुआ था.घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली, सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.

रेस्क्यू टीम ने सावधानी से निकाले सभी सांप

सूचना मिलने के बाद आरंग पुलिस, वन विभाग और सांप विशेषज्ञों की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू किया.बाद में इन्हें जंगल में छोड़ दिया गया.वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरसात के मौसम में जमीन गीली हो जाती है, जिससे सांप सूखे और गर्म स्थानों की तलाश में घरों के नीचे, नींव और टाइल्स में घुस आते हैं. इसलिए मानसून में लोगों को अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है.

 

Share Now

\