गुजरात: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के सदस्यों ने आज अहमदाबाद में बैंक मर्जर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने की घोषणा की.
अहमदाबाद में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के सदस्यों ने बैंकों के विलय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया: 31 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज सुबह 10 बजे असम NRC की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. गौरतलब है कि एनआरसी लिस्ट में नाम नहीं होने की आशंका के चलते लोगों को अपने भविष्य की चिंता होने लगी है. वहीं अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. कर्नाटक कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार से आज फिर प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगा.
आज सुबह 10 बजे असम NRC की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. गौरतलब है कि एनआरसी लिस्ट में नाम नहीं होने की आशंका के चलते लोगों को अपने भविष्य की चिंता होने लगी है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद 41 लाख लोगों को बाहर किया जा सकता है.
वहीं अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. इस बीच घाटी में सामान्य होते हालात के बीच आतंकियों ने लोगों को धमकी दी है. आतंकियों ने स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों को धमकी दी है. हिजबुल ने लोगों को दुकानें न खोलने की धमकी दी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार से आज फिर प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगा. बता दें कि कर्नाटक हाई कोर्ट ने गुरुवार को उनकी एक याचिका खारिज कर दी थी. 2017 में आयकर विभाग ने डीके शिवकुमार के 64 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
एक बार फिर मुंबई में हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, देहरादून और चमोली में आज भारी बारिश के अनुमान लगाए है. कई राज्यों में बादल घिरने से उमस भरी गर्मी माहौल है.
जम्मू कश्मीर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के दौरे का आज दूसरा दिन है. जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को श्रीनगर के दौर सेना के जवानों से मिलने और वहां के हालात का जाएजा लेने पहुंचे थे.