एयर मार्शल राजेश कुमार कल सामरिक बल कमान के नए प्रमुख का पदभार संभालेंगे. वह एयर मार्शल एनएस ढिल्लन का स्थान लेंगे, जो 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे
Air Marshal Rajesh Kumar (in file pic) will take over the new chief of the Strategic Forces Command from tomorrow. He is succeeding Air Marshal NS Dhillon who will be superannuating on January 31. pic.twitter.com/RgwOON5GsZ— ANI (@ANI) January 30, 2021
पीएम मोदी कल देश की जनता से 11 बजे 'मन की बात करेंगे.
Tune in tomorrow, 31st January at 11 AM. #MannKiBaat pic.twitter.com/RaZajkjDoF— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2021
कोरोना वायरस के दिल्ली में आज 183 नए केस पाए गए. वहीं 8 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात है कि 290 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अधिकारिक रूप से ऐलान करते हुए काह कि तामिलनाडु में बीजेपी AIADMK के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
BJP President JP Nadda announces alliance with AIADMK in Tamil Nadu, at a public rally in Madurai.
(file pic) pic.twitter.com/Z70fgxdYoE— ANI (@ANI) January 30, 2021
उत्तराखंड में 8 फरवरी से 6वीं से 12वीं कक्षा तक खुलने जा रहे हैं. सरकार की तरफ से शनिवार को इसके बारे में फैसला लिया गया.
Uttarakhand Cabinet decides to reopen schools for classes 6th to 12th from February 8: State Minister Madan Kaushik— ANI (@ANI) January 30, 2021
कोरोना के महाराष्ट्र में आज 2630 नए केस पाए गए. वहीं 42 लोगों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि इस महामारी से 1535 लोग ठीक हुए हैं.
Maharashtra reports 2,630 new #COVID19 cases, 1,535 discharges, and 42 deaths today
Total cases: 20,23,814
Total recoveries: 19,27,335
Death toll: 51,042
Active cases: 44,199 pic.twitter.com/rw14sS3um9— ANI (@ANI) January 30, 2021
झारखंड: रांची में स्टेट खादी बोर्ड ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वदेशी तकनीक पर आधारित नया कलेक्शन लॉन्च किया. खादी बोर्ड के CEO राखाल चन्द्र बेसरा ने बताया, "हमने निर्णय लिया कि हम इस अवसर पर नया कलेक्शन लॉन्च करेंगे। हमने स्वदेशी डिज़ाइनर कपड़े तैयार किए हैं।"
झारखंड: रांची में स्टेट खादी बोर्ड ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वदेशी तकनीक पर आधारित नया कलेक्शन लॉन्च किया।
खादी बोर्ड के CEO राखाल चन्द्र बेसरा ने बताया, "हमने निर्णय लिया कि हम इस अवसर पर नया कलेक्शन लॉन्च करेंगे। हमने स्वदेशी डिज़ाइनर कपड़े तैयार किए हैं।" pic.twitter.com/9ChvpaGp6w— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2021
झारखंड: रांची में स्टेट खादी बोर्ड ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वदेशी तकनीक पर आधारित नया कलेक्शन लॉन्च किया. खादी बोर्ड के CEO राखाल चन्द्र बेसरा ने बताया, "हमने निर्णय लिया कि हम इस अवसर पर नया कलेक्शन लॉन्च करेंगे। हमने स्वदेशी डिज़ाइनर कपड़े तैयार किए हैं।"
झारखंड: रांची में स्टेट खादी बोर्ड ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वदेशी तकनीक पर आधारित नया कलेक्शन लॉन्च किया।
खादी बोर्ड के CEO राखाल चन्द्र बेसरा ने बताया, "हमने निर्णय लिया कि हम इस अवसर पर नया कलेक्शन लॉन्च करेंगे। हमने स्वदेशी डिज़ाइनर कपड़े तैयार किए हैं।" pic.twitter.com/9ChvpaGp6w— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2021
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 104 नए मामले सामने आए और 1 मौत हुईं.राजस्थान में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,17,396 जिसमें 2,260 सक्रिय मामले, 3,12,370 डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 2,766 मौतें शामिल हैं
राजस्थान में 104 नए #COVID19 मामले, 238 रिकवरी और 1 मौत रिपोर्ट की गई।
कुल मामले: 3,17,396
कुल रिकवरी: 3,12,370
मृत्यु: 2,766
सक्रिय मामले: 2,260 pic.twitter.com/9TVkVEcwH8— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2021
छत्तीसगढ: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया
छत्तीसगढ: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। pic.twitter.com/j3uzLxfAEA— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2021
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार की ओर से पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार से शुरू होने वाला भूख हड़ताल रद्द करने का फैसला किया है. 83 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ने शुक्रवार देर शाम महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की मौजूदगी में इसकी घोषणा की. हजारे ने फड़णवीस के साथ एक बैठक के बाद कहा, मैं लंबे समय से कई मुद्दों पर आंदोलन कर चुका हूं. शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना कोई अपराध नहीं है. मैं तीन साल से किसानों के मुद्दे उठा रहा हूं. उन्होंने कहा कि किसान इसलिए आत्महत्या करते हैं, क्योंकि उन्हें उनकी उपज की सही कीमत नहीं मिलती.
वहीं गृहमंत्री अमित शाह का शनिवार से शुरू होने जा रहा पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा स्थगित हो गया है. अमित शाह को शुक्रवार की रात पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंचना था और शनिवार तथा रविवार को संगठन के कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली हिंसा और इजरायल दूतावास के पास हुए बम विस्फोट की घटना से उपजे माहौल को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दौरा फिलहाल टाल दिया है. सूत्रों का कहना है कि राजधानी के हालात को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह का यहां होना जरूरी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कृषि कानून को लेकर किसानो का प्रदर्शन जारी है. भारतीय किसान यूनियन के समर्थक दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर फिर से एकत्र होने लगे और वहां किसानों की भीड़ बढ़ने लगी है. हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं को 30 जनवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया है.