उन्नाव रेप पीड़िता का सड़क हादसे का मामला केंद्र सरकार ने सीबीआई को सौंपा : 30 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

30 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

30 Jul, 22:06 (IST)

जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में अपनी बेटी की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक पिता को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि लारीदोरा इलाके मेंरहमतुल्ला खान के बेटे जावीद अहमद खान को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा कि व्यक्ति पर अपनी ही बेटी को मारने और कहरबाला वन क्षेत्र में शव को फेंकने के आरोप हैं. चंदोसा पुलिस स्टेशन में संबंधित कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

30 Jul, 21:05 (IST)

महाराष्ट्र- भारी बारिश के बाद गढ़चिरौली में बाढ़ जैसे हालात.

30 Jul, 21:03 (IST)

मंगलुरु पुलिस कमिश्नर एस पाटिल ने कहा कि कल मैंने वीजी सिद्धार्थ के घर पर उनके परिवार वालों से मुलाकात की थी और वीजी सिद्धार्थ के बारे में बात की थी. एक टीम आगे की पूछताछ के लिए बेंगलुरु गई है. बचाव अभियान कल रात से चल रहा है और तब तक जारी रहेगा जब तक हमें ठोस परिणाम नहीं मिल जाते.

30 Jul, 20:34 (IST)

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीन तलाक बिल पास होने पर पीएम मोदी और सभी राज्यसभा सांसदों को शुभकामनाएं दीं.

30 Jul, 20:19 (IST)

भारत के युवा टेस्ट सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को डोपिंग का दोषी पाए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने 8 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है.

30 Jul, 19:40 (IST)

तीन तलाक बिल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- आज का दिन भारत के लोकतंत्र के लिए एक महान दिन है. मैं पीएम को उनकी प्रतिबद्धता को पूरा करने और तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून सुनिश्चित करने के लिए बधाई देता हूं.

30 Jul, 19:32 (IST)

तीन तलाक बिल राज्यसभा से भी पास हो गया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला है.

30 Jul, 19:19 (IST)

तीन तलाक बिल पर कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा, 'मैं समझता हूं कि इस देश के अंदर किसी भी फैमिली लॉ को लेकर एक बहुत बड़ा झटका है. यह एक ऐतिहासिक भूल है.

Read more


राज्यसभा में मंगलवार को तीन तलाक बिल पेश किया जाएगा. तीन तलाक बिल को राज्यसभा में संशोधित कार्यसूची में डाला गया है. राज्यसभा में एनडीए को बहुमत नहीं है. इसके अलावा जेडीयू बिल के खिलाफ है. इसके अलावा कर्नाटक में तीन अयोग्य ठहराए गए कर्नाटक के विधायक रमेश जारकीहोली, महेश कुमाथल्ली और स्वतंत्र विधायक आर शंकर सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग कर सकते हैं.

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में नया खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट करने वाला ट्रक समाजवादी पार्टी नेता नंदू पाल के बड़े भाई देवेंद्र पाल का है. हादसे के बाद फतेहपुर के जेल रोड पर देवेंद्र पाल के मकान में ताला बंद है. बताया जा रहा है कि देवेंद्र पाल ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तोर गांव के रहने वाले हैं. उनकी तलाश शुरू हो गई है.

विधायक के खिलाफ दुष्कर्म मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम भी परिवार के सदस्यों से मिलने और फिर पुलिस से दुर्घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंची.

Share Now

\