उन्नाव रेप पीड़िता का सड़क हादसे का मामला केंद्र सरकार ने सीबीआई को सौंपा : 30 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
30 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
राज्यसभा में मंगलवार को तीन तलाक बिल पेश किया जाएगा. तीन तलाक बिल को राज्यसभा में संशोधित कार्यसूची में डाला गया है. राज्यसभा में एनडीए को बहुमत नहीं है. इसके अलावा जेडीयू बिल के खिलाफ है. इसके अलावा कर्नाटक में तीन अयोग्य ठहराए गए कर्नाटक के विधायक रमेश जारकीहोली, महेश कुमाथल्ली और स्वतंत्र विधायक आर शंकर सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग कर सकते हैं.
उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में नया खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट करने वाला ट्रक समाजवादी पार्टी नेता नंदू पाल के बड़े भाई देवेंद्र पाल का है. हादसे के बाद फतेहपुर के जेल रोड पर देवेंद्र पाल के मकान में ताला बंद है. बताया जा रहा है कि देवेंद्र पाल ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तोर गांव के रहने वाले हैं. उनकी तलाश शुरू हो गई है.
विधायक के खिलाफ दुष्कर्म मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम भी परिवार के सदस्यों से मिलने और फिर पुलिस से दुर्घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंची.