Accident of Unnao rape survivor: The investigation of the case has been handed over to Central Bureau of Investigation (CBI). pic.twitter.com/4gv4OuN4JM— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2019
जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में अपनी बेटी की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक पिता को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि लारीदोरा इलाके मेंरहमतुल्ला खान के बेटे जावीद अहमद खान को गिरफ्तार किया है.उन्होंने कहा कि व्यक्ति पर अपनी ही बेटी को मारने और कहरबाला वन क्षेत्र में शव को फेंकने के आरोप हैं. चंदोसा पुलिस स्टेशन में संबंधित कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Uttar Pradesh Congress Committee: Arrangements be made for the best treatment of the lawyer of the Unnao rape survivor, her family be given immediate financial assistance and her uncle be released on 1-month parole from jail so that he can look after the family. https://t.co/7nCqRf94gd— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2019
महाराष्ट्र- भारी बारिश के बाद गढ़चिरौली में बाढ़ जैसे हालात.
Maharashtra: Floodlike situation in Gadchiroli after rainfall in the region. (earlier visuals) pic.twitter.com/4NMDzjRrrM— ANI (@ANI) July 30, 2019
मंगलुरु पुलिस कमिश्नर एस पाटिल ने कहा कि कल मैंने वीजी सिद्धार्थ के घर पर उनके परिवार वालों से मुलाकात की थी और वीजी सिद्धार्थ के बारे में बात की थी. एक टीम आगे की पूछताछ के लिए बेंगलुरु गई है. बचाव अभियान कल रात से चल रहा है और तब तक जारी रहेगा जब तक हमें ठोस परिणाम नहीं मिल जाते.
Mangaluru Police Commissioner S Patil: Y'day I met the family of Mr. #VGSiddhartha at his house, spoke to them about him. One team has gone to Bengaluru for further inquiry. The rescue operation has been going on since last night and will continue until we get concrete results. pic.twitter.com/oTlRihl0sF— ANI (@ANI) July 30, 2019
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीन तलाक बिल पास होने पर पीएम मोदी और सभी राज्यसभा सांसदों को शुभकामनाएं दीं.
BJP National Working President JP Nadda: This Bill is one which ensures that the self respect of Muslim women stay intact. This reflects the motto of 'sabka saath sabka vikas' of Modi government. #TripleTalaqBill https://t.co/tu2gjUW4d1— ANI (@ANI) July 30, 2019
भारत के युवा टेस्ट सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को डोपिंग का दोषी पाए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने 8 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है.
Board of Control for Cricket in India (BCCI): Prithvi Shaw registered with Mumbai Cricket Association, has been suspended for a doping violation for 8 months. Mr. Shaw had inadvertently ingested a prohibited substance, which can be commonly found in cough syrups. pic.twitter.com/m0bUnXrQC6— ANI (@ANI) July 30, 2019
तीन तलाक बिल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- आज का दिन भारत के लोकतंत्र के लिए एक महान दिन है. मैं पीएम को उनकी प्रतिबद्धता को पूरा करने और तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून सुनिश्चित करने के लिए बधाई देता हूं.
Home Minister Amit Shah: Today is a great day for India’s democracy. I congratulate PM for fulfilling his commitment&ensuring a law to ban Triple Talaq, which will free Muslim women from curse of this regressive practice. I thank all parties who supported this historic bill. pic.twitter.com/0s0voBMAWg— ANI (@ANI) July 30, 2019
तीन तलाक बिल राज्यसभा से भी पास हो गया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला है.
पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला है। सदियों से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को आज न्याय मिला है। इस ऐतिहासिक मौके पर मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं।— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2019
तीन तलाक बिल का पास होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। तुष्टिकरण के नाम पर देश की करोड़ों माताओं-बहनों को उनके अधिकार से वंचित रखने का पाप किया गया। मुझे इस बात का गर्व है कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक देने का गौरव हमारी सरकार को प्राप्त हुआ है।— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2019
तीन तलाक बिल पर कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा, 'मैं समझता हूं कि इस देश के अंदर किसी भी फैमिली लॉ को लेकर एक बहुत बड़ा झटका है. यह एक ऐतिहासिक भूल है.
Raj Babbar, Congress on #TripleTalaqBill passed in Rajya Sabha, today: Main samajhta hoon ki is desh ke andar kisi bhi family law ko lekar ek bahot bada jhatka hai. A civil law has been made a criminal law. It's a historic mistake. pic.twitter.com/81jEKpFfPV— ANI (@ANI) July 30, 2019
राज्यसभा में मंगलवार को तीन तलाक बिल पेश किया जाएगा. तीन तलाक बिल को राज्यसभा में संशोधित कार्यसूची में डाला गया है. राज्यसभा में एनडीए को बहुमत नहीं है. इसके अलावा जेडीयू बिल के खिलाफ है. इसके अलावा कर्नाटक में तीन अयोग्य ठहराए गए कर्नाटक के विधायक रमेश जारकीहोली, महेश कुमाथल्ली और स्वतंत्र विधायक आर शंकर सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग कर सकते हैं.
उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में नया खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट करने वाला ट्रक समाजवादी पार्टी नेता नंदू पाल के बड़े भाई देवेंद्र पाल का है. हादसे के बाद फतेहपुर के जेल रोड पर देवेंद्र पाल के मकान में ताला बंद है. बताया जा रहा है कि देवेंद्र पाल ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तोर गांव के रहने वाले हैं. उनकी तलाश शुरू हो गई है.
विधायक के खिलाफ दुष्कर्म मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम भी परिवार के सदस्यों से मिलने और फिर पुलिस से दुर्घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंची.