![Coronavirus: आगरा में तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, राज्य में कुल संख्या हुई 48 Coronavirus: आगरा में तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, राज्य में कुल संख्या हुई 48](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/IANS-4-380x214.jpg)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48 हो गई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार ये तीनों नए मामले पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से आए हैं. इस खबर की पुष्टि आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह (District Magistrate Prabhu N Singh) ने की.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 75 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही राज्य में कुल 258 कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की पुष्टि हुई थी. इसमें 108 मरीज ऐसे हैं, जो निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. केवल पश्चिमी यूपी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 135 पहुंच गई है. प्रदेश सरकार ने अब तक तबलीगी जमात से प्रदेश में आए 1302 लोगों की पहचान की है.
3 more people (contacts of earlier positive cases) in Agra test positive for COVID19, taking the total number of positive cases in the district to 48: Agra District Magistrate Prabhu N Singh
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस धर्म-जाति नहीं देखता, तबलीगी जमात में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण: CM जगन मोहन रेड्डी
बात करें भारत के बारे में तो यहां अबतक कोरोना के 3113 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं. इसमें से 75 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 213 मरीज इस महामारी से पूरी तरह उभर चुके हैं. देश में अब भी इस महामारी के 2825 मरीज सक्रिय हैं.