03 Jun, 20:28 (IST)

03 Jun, 17:55 (IST)

03 Jun, 17:55 (IST)

03 Jun, 15:56 (IST)

असम के जोरहट से एक बड़ी खबर है. जोरहट से अरुणाचल प्रदेश जा रहा वायुसेना का विमान AN-32 लापता हो गया है. इस विमान में 13 लोग भी सवार हैं. विमान के उड़ान भरने के बाद आखिरी बार 2 घंटे पहले संपर्क हुआ था. इसके बाद से ही विमान के चालकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. खबरों के अनुसार विमान ने जोरहट एयर बेस से दोपहर 12.25 बजे उड़ान भरी थी.

03 Jun, 15:20 (IST)

तिरुवनंतपुरम: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के परिणाम आने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) की सफलता की तारीफ करने वाले कांग्रेस (Congress) की केरल इकाई पार्टी के वरिष्ठ नेता एपी अब्दुल्लाकुट्टी (AP Abdullakutty) को पार्टी ने बाहर कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक एपी अब्दुल्लाकुट्टी ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी किए गए नोटिस का जवाब तो दिया लेकिन अपने बयान पर अड़े रहे जिसके बाद पार्टी ने उन्हें आखिरकार बाहर का रास्ता दिखा दिया.

03 Jun, 14:33 (IST)

मुंबई: मालेगांव बम धमाकों में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट हफ्ते में एक बार पेश होने का आदेश सुनाया है. इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर, कर्नल प्रसाद पुरोहित और सुधाकर चतुर्वेदी ने याचिका में निजी परेशानियों का हवाला देकर यह रियायत मांगी थी. जिसके बाद उस समय अदालत ने मंजूर किया था.साध्वी प्रज्ञा ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में भोपाल लोकसभा सीट से BJP के टिकट चुनाव लड़कर उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को हरा कर जीत हासिल की है.

03 Jun, 14:08 (IST)

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) को भारत सरकार में सोमवार को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे अजीत डोभाल मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने रहेंगे.उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है. इसी के साथ ही अतिरिक्त प्रमुख सचिव पीके मिश्रा को प्रमुख सचिव बनाया जा सकता है.

03 Jun, 13:37 (IST)

गैर हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी पढ़ाने का प्रस्ताव देने वाली शिक्षा नीति के मसौदे पर विवाद जारी है. दक्षिण भारत के नेता-अभिनेता और आम जनता एक सुर में केंद्र की इस नीति का विरोध कर रही है. तमिलनाडु द्वारा विरोध जताए जाने के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने इस मसले पर अपना बयान दिया है. राज ठाकरे की पार्टी का कहना है कि हिंदी कोई राष्ट्रीय भाषा नहीं है. एमएनएस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एमएनएस नेता अनिल शिदोरे का बयान ट्वीट किया गया है.

03 Jun, 13:09 (IST)

लंदन: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लूंगी नगिदी (Lungi Ngidi) चोट के कारण भारत के साथ पांच जून को होने वाले विश्व कप मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम ने अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है .नगिदी बांग्लादेश के साथ रविवार को हुए मुकाबले में खेले थे लेकिन हैम्स्ट्रिंग की समस्या के कारण सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी कर सके थे. टीम के डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने कहा है कि लूंगी की चोट का सोमवार को स्कैन किया जाएगा लेकिन अभी जो हालात हैं उनके मुताबिक वह कम से कम सात या दस दिनो तक मैदान में नहीं उतर पाएंगे.

Load More

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच जय श्रीराम के नारे को लेकर टकराव बढ़ता ही जा रहा है. जहां ममता बनर्जी रविवार को जय श्रीराम विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि जय श्रीराम के नारों को बीजेपी यदि जबरदस्ती थोपने की कोशिश करेगी तो उसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा. ममता बनर्जी के इस बयान के बाद बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. दिल्ली बीजेपी के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की मुखिया पर बुरी शक्तियों का असर आ गया है. जिसकी वजह से वह काफी परेशान है. इसलिए उनकी पार्टी की तरफ से उनके लिए सलाह है कि वे उनको भगवान राम का नाम जपना चाहिए, जिससे उनका अन्दर जो बुरी शक्तियों का प्रवेश हुआ है वह दूर हो जाएगा. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर ( Jammu & Kashmir) के शोपियां जिले में सोमवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorists) के बीच हुई मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबल के जवानों को खुफिया विभाग से गुप्त जानकारी प्राप्त हुए थे कि मोलू चित्रगाम इलाके (Molu-Chitragam area ) में कुछ आतंकी छिपे हैं. इस खबर के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.इस बीच जो खबर आ रही है उसके अनुसार सुरक्षाबल के जवानों और आतंकियों के बीच हुई फायरिंग में एक जवान ढेर हो गया है. हालांकि घटना स्थल से दो लाशें बरामद हुई है. लेकिन एक ही आतंकी पहचान हो पाई है. दूसरे की पहचान नहीं हो पाई.

राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ करने और राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है. इस मामले में उन्होंने 31 मई को पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर कहा है कि केंद्र सरकार को सार्वजनिक हित में किसी भी जमीन का अधिग्रहण करने का अधिकार है. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को आश्वस्त करें कि रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में सभी पक्षों को मुआवजा दिया जाएगा और विवादित भूमि राम मंदिर निर्माण के लिए आवंटित किया जाए.