India Meteorological Department: 50.3 degrees Celsius is the maximum temperature recorded in Churu, Rajasthan, today. pic.twitter.com/lSCSW1Rv7r— ANI (@ANI) June 3, 2019
Hyderabad: Rain lashes part of the city. #Telangana pic.twitter.com/Cz8BjPBOvf— ANI (@ANI) June 3, 2019
Nifty crosses 12,000 mark. Currently at 12,070.00, up by 147.20. pic.twitter.com/aq5Lm1KWyj— ANI (@ANI) June 3, 2019
BJP issues show-cause notice to Balram Thawani, BJP MLA who was caught on camera kicking a woman NCP leader in Naroda. (File pic) #Gujarat pic.twitter.com/HIVhevBvER— ANI (@ANI) June 3, 2019
असम के जोरहट से एक बड़ी खबर है. जोरहट से अरुणाचल प्रदेश जा रहा वायुसेना का विमान AN-32 लापता हो गया है. इस विमान में 13 लोग भी सवार हैं. विमान के उड़ान भरने के बाद आखिरी बार 2 घंटे पहले संपर्क हुआ था. इसके बाद से ही विमान के चालकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. खबरों के अनुसार विमान ने जोरहट एयर बेस से दोपहर 12.25 बजे उड़ान भरी थी.
IAF AN-32 Aircraft overdue for more than two hours in Menchuka air field of Arunachal Pradesh with 13 persons on board. The aircraft last contacted ground sources at 1 PM today after taking off from Jorhat airbase at 12:25 pm.— ANI (@ANI) June 3, 2019
तिरुवनंतपुरम: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के परिणाम आने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) की सफलता की तारीफ करने वाले कांग्रेस (Congress) की केरल इकाई पार्टी के वरिष्ठ नेता एपी अब्दुल्लाकुट्टी (AP Abdullakutty) को पार्टी ने बाहर कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक एपी अब्दुल्लाकुट्टी ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी किए गए नोटिस का जवाब तो दिया लेकिन अपने बयान पर अड़े रहे जिसके बाद पार्टी ने उन्हें आखिरकार बाहर का रास्ता दिखा दिया.
Kerala Pradesh Congress Committee expels party leader A. P. Abdullakutty for praising PM Narendra Modi. (File pic) pic.twitter.com/IklzeBErbf— ANI (@ANI) June 3, 2019
मुंबई: मालेगांव बम धमाकों में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट हफ्ते में एक बार पेश होने का आदेश सुनाया है. इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर, कर्नल प्रसाद पुरोहित और सुधाकर चतुर्वेदी ने याचिका में निजी परेशानियों का हवाला देकर यह रियायत मांगी थी. जिसके बाद उस समय अदालत ने मंजूर किया था.साध्वी प्रज्ञा ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में भोपाल लोकसभा सीट से BJP के टिकट चुनाव लड़कर उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को हरा कर जीत हासिल की है.
Special NIA court directs BJP MP-elect Pragya Singh Thakur to appear before court at least once a week. (file pic) pic.twitter.com/muqHCguYnJ— ANI (@ANI) June 3, 2019
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) को भारत सरकार में सोमवार को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे अजीत डोभाल मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने रहेंगे.उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है. इसी के साथ ही अतिरिक्त प्रमुख सचिव पीके मिश्रा को प्रमुख सचिव बनाया जा सकता है.
NSA Ajit Doval given Cabinet rank in Government of India in recognition of his contribution in the national security domain. His appointment will be for five years. pic.twitter.com/ZGrFXniUWF— ANI (@ANI) June 3, 2019
गैर हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी पढ़ाने का प्रस्ताव देने वाली शिक्षा नीति के मसौदे पर विवाद जारी है. दक्षिण भारत के नेता-अभिनेता और आम जनता एक सुर में केंद्र की इस नीति का विरोध कर रही है. तमिलनाडु द्वारा विरोध जताए जाने के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने इस मसले पर अपना बयान दिया है. राज ठाकरे की पार्टी का कहना है कि हिंदी कोई राष्ट्रीय भाषा नहीं है. एमएनएस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एमएनएस नेता अनिल शिदोरे का बयान ट्वीट किया गया है.
लंदन: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लूंगी नगिदी (Lungi Ngidi) चोट के कारण भारत के साथ पांच जून को होने वाले विश्व कप मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम ने अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है .नगिदी बांग्लादेश के साथ रविवार को हुए मुकाबले में खेले थे लेकिन हैम्स्ट्रिंग की समस्या के कारण सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी कर सके थे. टीम के डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने कहा है कि लूंगी की चोट का सोमवार को स्कैन किया जाएगा लेकिन अभी जो हालात हैं उनके मुताबिक वह कम से कम सात या दस दिनो तक मैदान में नहीं उतर पाएंगे.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच जय श्रीराम के नारे को लेकर टकराव बढ़ता ही जा रहा है. जहां ममता बनर्जी रविवार को जय श्रीराम विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि जय श्रीराम के नारों को बीजेपी यदि जबरदस्ती थोपने की कोशिश करेगी तो उसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा. ममता बनर्जी के इस बयान के बाद बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. दिल्ली बीजेपी के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की मुखिया पर बुरी शक्तियों का असर आ गया है. जिसकी वजह से वह काफी परेशान है. इसलिए उनकी पार्टी की तरफ से उनके लिए सलाह है कि वे उनको भगवान राम का नाम जपना चाहिए, जिससे उनका अन्दर जो बुरी शक्तियों का प्रवेश हुआ है वह दूर हो जाएगा. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर ( Jammu & Kashmir) के शोपियां जिले में सोमवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorists) के बीच हुई मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबल के जवानों को खुफिया विभाग से गुप्त जानकारी प्राप्त हुए थे कि मोलू चित्रगाम इलाके (Molu-Chitragam area ) में कुछ आतंकी छिपे हैं. इस खबर के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.इस बीच जो खबर आ रही है उसके अनुसार सुरक्षाबल के जवानों और आतंकियों के बीच हुई फायरिंग में एक जवान ढेर हो गया है. हालांकि घटना स्थल से दो लाशें बरामद हुई है. लेकिन एक ही आतंकी पहचान हो पाई है. दूसरे की पहचान नहीं हो पाई.
#Visuals Jammu & Kashmir: One terrorist killed in exchange of fire between security forces and terrorists in Molu-Chitragam area of Shopian district. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/SY6t65TowP
— ANI (@ANI) June 3, 2019
राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ करने और राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है. इस मामले में उन्होंने 31 मई को पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर कहा है कि केंद्र सरकार को सार्वजनिक हित में किसी भी जमीन का अधिग्रहण करने का अधिकार है. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को आश्वस्त करें कि रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में सभी पक्षों को मुआवजा दिया जाएगा और विवादित भूमि राम मंदिर निर्माण के लिए आवंटित किया जाए.