नेता एप द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के डिप्टी मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सर्वाधिक लोकप्रिय विधायक के रूप में विशिष्ट यश अर्जित की है. सोमवार को जारी सर्वेक्षण के निष्कर्ष से यह बात सामने आई कि सिसोदिया, केजरीवाल को पीछे छोड़ते हुए लोकप्रिय नेताओं में सबसे ऊंचे पायदान पर हैं. (इनपुट आईएएनएस)
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक चलती बस में एक सिरफरे ने गोलीबारी की है. जिस घटना में एक की मौत हुई है. वहीं पांच घायल हुए हैं.
मुंबई के आजाद मैदान में 1 फरवरी LGBT समुदाय की तरफ से आयोजित एक परेड के दौरान शरजील इमाम के समर्थन में नारा लगाने को लेकर पुलिस ने देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ है.
Mumbai: An FIR has been registered under relevant sections of IPC including 124A (Sedition) at Azad Maidan Police Station in connection with the raising of slogans in support of Sharjeel Imam at 'Mumbai Pride Solidarity Gathering 2020' at Azad Maidan on February 1. #Maharashtra— ANI (@ANI) February 3, 2020
दिल्ली: खुद को विभिन्न कॉलेजों के छात्र बताने वाले युवकों ने निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने में देरी के लिए अरविंद केजरीवल सरकार को जिम्मेदार बताते हुए यहां सोमवार को आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. (इनपुट आईएएनएस)
दिल्ली पुलिस को पिछले सप्ताह जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी को बंदूक सप्लाई करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Delhi: Police have arrested Ajit (in pic), the person who supplied weapon to the gunman who brandished gun & opened fire in Jamia area on 30th January. pic.twitter.com/pMf0mFffRA— ANI (@ANI) February 3, 2020
दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के प्रदर्शन को लेकर घटना स्थल पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दिए गए हैं.
Delhi: Rapid Action Force deployed near Shaheen Bagh protest site. pic.twitter.com/Y3ge0QZ50C— ANI (@ANI) February 3, 2020
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी बेचने के फैसले का कर्मचारियों ने विरोध किया गया है. सरकार के इस प्रस्ताव के विरोध में एलआईसी के कर्मचारी 4 फरवरी को हड़ताल पर जा रहे हैं. हालांकि उनका ये हड़ताल एक घंटे की ही होगी.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी जैसे कट्टरपंथी जामिया मिलिया व एएमयू जैसे शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ जहर घोलकर एक देशद्रोही सेना बना रहे हैं
पीएम मोदी ने कह कि यही वो लोग हैं जिन्होंने बाटला हाउस में आतंकियों को मारने के खिलाफ दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई की बात कही थी.
भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष देवराज भड़ाना अपने समर्थकों के साथ सोमवार को यहां आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.
नई दिल्ली: पड़ोसी देश चीन में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 361 हो गई है, वहीं अभी तक इसके संक्रमण के लगभग 11,791 मामलों की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई दूसरे देश अपने नागरिकों को हुबेई प्रांत से बाहर निकालने के लिए विमान भेज रहे हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अपनी नियमित रिपोर्ट में बीते शनिवार को बताया कि 1,795 मरीज नाजुक स्थिति में हैं. वहीं कुल 17,988 लोगों के संक्रमित होने का संदेह है. कुल 243 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. शुक्रवार को 2,102 नए मामलों की पुष्टि हुई थी.
वहीं दूसरी खबर के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा कि, 'हमें पूरा विश्वास है इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी. लोगों ने कांग्रेस को तो पहली ही रिजेक्ट कर दिया हैं लेकिन आप (AAP) को भी इस बार लोग ना कारेंगे क्योंकि उन्होंने दिल्ली वालों को सिर्फ पांच साल छला है.
पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक गीत में हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप में पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला (Sidhu Moose Wala) और मनकीरत औलख (Mankirt Aulakh) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 504 और 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है.