महराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार को जारी किया. जिस लिस्ट में एनसीपी नेता छगन भुजबल को येवला विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. इस लसित में 77 लोगों का नाम शामिल हैं.
#NCP candidate list...राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाची विधानसभा निवडणूक 2019 च्या 77 उमेदवारांची पहिली यादी #MaharashtraElections2019 #MaharashtraAssemblyPolls #SharadPawar pic.twitter.com/q1isEqsolz— Manoj Pandey (@PManoj222) October 2, 2019
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मदीवारों की लिस्ट जारी है. बीजेपी की यह दूसरी लिस्ट है. इस लिस्ट में 14 लोगों का नामा हैं.
Bharatiya Janata Party (BJP) has released the second list of candidates for the upcoming #MaharashtraAssemblyPolls. pic.twitter.com/sdY304cQdY— ANI (@ANI) October 2, 2019
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर जहां पूरे देश में श्रद्धांजलि दी जा रही है. वहीं दुबई की विश्व प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा में भी श्रद्धांजलि दी गई है.
WATCH | The iconic #BurjKhalifa in Dubai pays a tribute to the apostle of Peace on the occasion of 150th birth anniversary of #MahatmaGandhi.#Gandhi150 | #150YrsOfMahatma pic.twitter.com/yr5tgTiroG— All India Radio News (@airnewsalerts) October 2, 2019
गोएयर विमान का पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई है. विमान पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद जा रहा था. जिसे तकनीकी खराबी के बाद पटना एयरपोर्ट उतारा गया.
GoAir: GoAir flight from Patna to Hyderabad returned after take off due to a technical glitch. The flight landed safely at Patna Airport with 146 passengers on board. Subsequently, all passengers were transferred to an alternative aircraft that reached the destination. pic.twitter.com/mV50ABAXjh— ANI (@ANI) October 2, 2019
महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर पीएम मोदी गुजरात में है. प्रधानमंत्री बापू के 150वीं जयंती पर 150 रुपये का सिक्का जारी किया है.
Ahmedabad: Prime Minister Narendra Modi releases commemorative Rs 150 coins, on the occasion of Mahatma Gandhi's 150th birth anniversary. #GandhiAt150 pic.twitter.com/JAvNpeUcjX— ANI (@ANI) October 2, 2019
दिल्ली पुलिस ने दुकानदारों को प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल से रोकने के लिए गांधीगिरी का सहारा लिया है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार को शहर की पुलिस ने प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों को चिह्नित कर उनसे बैग लेकर उसके बदले उन्हें जूट के बैग दिए. सरकार ने प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माने का प्रावधान रखा है. हालांकि बापू की जयंती पर उन्हें नए तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पुलिस ने जुर्माना वसूलने के बदले जूट के बैग बांटे.(IANS इनपुट)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा जनता पार्टी (भाजपा) का बिना नाम लिए तीखी आलोचना की. सोनिया ने भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के नाम पर देश को उनकी ही (भाजपा की) दिशा में ले जाया जा रहा है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने कहा कि जो झूठ की राजनीति करते हैं, उन्हें यह समझ नहीं आएगा कि महात्मा गांधी ने क्या उपदेश दिया था.(IANS इनपुट)
Maharashtra Navnirman Sena (MNS) has released the second list of candidates for the upcoming #MaharashtraAssemblyPolls. pic.twitter.com/CKhmu2ASZt— ANI (@ANI) October 2, 2019
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at the Sabarmati Ashram in Ahmedabad. #GandhiJayanti #GandhiAt150 pic.twitter.com/hdtvzcGPqh— ANI (@ANI) October 2, 2019
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने बुधवार को कहा कि उनके पुत्र नितेश राणे आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर कंकावली सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए, दावा किया कि उनके पुत्र का नाम बीजेपी की दूसरी सूची में होगा. (इनपुट भाषा)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सुबह राजघाट पर पहुंचकर को उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद थे. बता दें कि पीएम मोदी आज अहमदाबाद के साबरमती आश्रम जाएंगे और देश को खुले में शौच से बढ़ रही समस्या पर बातचीत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ 20 हजार से अधिक गांवों के सरपंच मौजूद रहेंगे.
वहीं पीएम मोदी से पहले यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई बड़े नेता राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आज दुनियाभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दूसरी ओर इस अवसर पर कांग्रेस नेता देशभर में 'पदयात्रा' निकाल रहे हैं. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी महात्मा गांधी की जयंती पर दिल्ली में निकाली जाने वाली एक पदयात्रा का नेतृत्व करेंगी. हालाँकि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में और राहुल गांधी महाराष्ट्र के वर्धा में पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे. जबकि, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में 'गांधी संकल्प यात्रा' की शुरुआत करेंगे.