उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति का पालन करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) घोटाले में एक प्राथमिकी दर्ज कर दो वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया. राज्य सरकार ने मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का भी निर्णय लिया है. शनिवार शाम गिरफ्तार किए गए दोनों अधिकारी ईपीएफ की धनराशि को निजी कंपनी दीवान हाउसिंग फायनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) में फंसाने के आरोपी हैं. इस कंपनी का संबंध माफिया डान दाऊद इब्राहिम के सहयोगी मृत इकबाल मिर्ची से है. उप्र सरकार ने यह कार्रवाई आईएएनएस द्वारा शुक्रवार शाम इस घोटाले से संबंधित जारी एक रपट के बाद की है.
महाराष्ट्र: नासिक में भारी बारिश, बाढ़ के बनें हालात : 2 नवंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
दिल्ली की आबोहवा में लगातार जहर फैलती जा रही है, इसका असर उत्तर प्रदेश में देखा जा रहा है जहां सांसों पर धुएं और जहरीली हवा का कहर जारी है. इलेक्शन कमीशन ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दिल्ली की आबोहवा में लगातार जहर फैलती जा रही है, इसका असर उत्तर प्रदेश में देखा जा रहा है जहां सांसों पर धुएं और जहरीली हवा का कहर जारी है. अब राजधानी में स्कूल बंद करने के साथ हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है तो वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर आपात बैठक बुलाई. दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स 470 पर है, जो कि खतरनाक स्तर है. दिल्ली की खराब हवा का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जहरीली हवा की गंभीरता को देखते हुए पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी है.
21 अक्टूबर को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव होने के बाद इलेक्शन कमीशन ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बीते दिन इसकी जानकारी दी थी. शुक्रवार को सुनील अरोड़ा ने बताया कि झारखंड में 30 नवंबर को पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में सात दिसंबर को 20 सीटों पर वोटिंग होगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
महाराष्ट्र में कुर्सी पर सियासत अब भी जारी है. वहीं सरकार बनाने को लेकर शिवसेना की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी विपक्ष में बैठेगी. उन्होंने कहा कि जनता ने हमें विपक्ष के रूप में चुना है. हम विपक्ष में बैठेंगे. वहीं गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि राउत मुझसे मिले थे, लेकिन शिवसेना के बारे में कोई बात नहीं हुई.
वहीं लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर कानपुर से यूसुफ खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. यूसुफ खान के खिलाफ आरोप है कि उसने कमलेश तिवारी के हत्यारों को पिस्टल मुहैया करवाई थी.