केंद्र सरकार एक बड़ा फैसला लेते हुए महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी दत्ता पडसलगीकर को नए डिप्टी एनएसए के लिए नियुक्त किया है.
महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी दत्ता पडसलगीकर नए डिप्टी NSA नियुक्त: 29 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ गए है. सूबे में सत्ता बनाने की कोशिशें आज तेज हो सकती है. बीजेपी महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वही बीजेपी-शिवसेना के नेताओं के बीच सरकार बनाने को लेकर चर्चा हो सकती है. शिवसेना 50-50 फॉर्मूले की बात पर अड़ी हुई है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों के सामने आने के बाद सूबे में सरकार बनाने के लिए बीजेपी (Bharatiya Janata Party) और शिवसेना (Shiv Sena) की गठबंधन वाली पार्टी तैयार है. चुनाव के नतीजों के आने के बाद महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवेसना के बीच सीएम पद को लेकर तनातनी बढ़ती जा रही है. बता दें कि शिवसेना ने '50-50' का दावा ठोकते हुए ढाई साल के लिए सीएम का पद मांगा है, वहीं बीजेपी इस फार्मूले पर राजी होने के लिए तैयार नहीं दिख रही है.
वहीं पिछले शुक्रवार को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले स्थित नादुकट्टुपट्टी में 25 फुट गहरे बोरबेल में गिरे दो साल के बच्चे सुजीत विल्सन (Sujith Wilson) को अथक प्रयास के बावजूद बचाया नहीं जा सका. हालांकि अधिकारिओं का कहना है कि बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी मौत हो गई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
राजधानी दिल्ली में आज से केजरीवाल सरकार ने महिलाओं के लिए दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) की बसों में यात्रा मुफ्त कर दिया है.