Coronavirus Update: तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार 924 नए मामले दर्ज, 10 संक्रमितों की हुई मौत
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

हैदराबाद, 30 अगस्त : तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,924 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इसी अवधि में राज्य में 10 मौतें भी हुईं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि अब राज्य में मामलों की कुल संख्या 1,23,090 और मौतों की संख्या 818 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राज्य में मृत्यू दर राष्ट्रीय औसत 1.79 प्रतिशत के मुकाबले 0.66 प्रतिशत तक गिर गई है.

वहीं जितने कोविड रोगियों की अब तक मृत्यू हुई है, उनमें 53.87 प्रतिशत रोगियों को अन्य बीमारियां भी थीं. अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों के दौरान 61,148 नमूनों का परीक्षण किया है. पिछले सात दिनों के दौरान 4.30 लाख से अधिक परीक्षण किए गए. इससे कुल परीक्षणों की संख्या बढ़कर 13,27,791 हो गई है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 35 लाख के पार, एक दिन में 78,761 नए मामले दर्ज

अधिकारियों ने परीक्षण के लिए 5 नई प्रयोगशालाओं को जोड़ा है, जिसमें 4 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं. लिहाजा अब राज्य में 17 सरकारी और 35 निजी प्रयोगशालाएं परीक्षण कर रही हैं, जबकि राज्य में 1,076 रैपिड एंटीजन परीक्षण केंद्र भी हैं.