कोरोना वायरस के झारखंड में सोमवार को 1,508 नए मरीज पाए गए. वहीं 9 की मौत हुई हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 81,417 हैं. जिसमें 68,603 ठीक होने वाले, 688 मौतें शामिल हैं. वहीं एक्टिव केस 12,126 हैं.
कोरोना वायरस के झारखंड में 1,508 नए मरीज, 9 की मौत: 28 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश और दुनियाभर में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 59 लाख के पार जा चूका है, पिछले 24 घंटों में 88,600 नए मामले सामने आए थे, जबकि 1124 नए संक्रमितों की मौत हो चुकी थी. इसी के साथ देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 59,92,532 हो गई.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. दुनियाभर में वायरस से मरने वालों की संख्या 10 लाख तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 51 हजार नए मामले सामने आए हैं और 2 लाख 27 हजार मरीज ठीक हुए हैं. हालांकि 3 हजार 873 लोगों की जान भी जा चुकी है. दुनिया में 76 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं निशाने
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी घायल हुआ है. गोलीबारी के दौरान जवान को एक आतंकी की गोली पैर में लग गई. दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा इलाके के सम्बूरा में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और वहां तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहा थे, इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी. इसी मुठभेड़ में आतंकी ढेर हो गए लेकिन एक जवान घायल भी हो गया हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर रोज नए नए चौकानेवाले खुलासे सामने आ रहे हैं. सुशांत मामले में एनसीबी की टीम ड्रग्स एंगल से केस की जांच कर रही हैं. एनसीबी ने अब तक बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान को समन भेजकर पांच से छह घंटे तक पूछताछ कर चुकी हैं. इस मामले में एनसीबी की टीम से रिपोर्ट लेने डीजी एनसीबी राकेश अस्थाना दिल्ली से मुंबई पहुंचे. उन्होंने एनसीबी अधिकारी से इस मामले में बातचीत कर रहे हैं. इस मामले में करण जौहर की पार्टी भी निशाने पर हैं. एनसीबी करण जौहर को भी समन भेजकर उन्हें बुला सकती हैं.
बात दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व अधिकारी क्षितिज रवि प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने पहले एक सह-आरोपी से पूछताछ की थी, जिसने क्षितिज का नाम लिया था.