28 Jan, 15:07 (IST)

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए माउंट मॉनगनुई के बे ओवल मैदान पर भारतीय टीम ने मेजबान टीम को तीसरे वनडे मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त देते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है.

28 Jan, 13:13 (IST)

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हुआ. ख़बरों के अनुसार उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही ये विमान क्रैश हो गया.

28 Jan, 11:35 (IST)

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन पर आउट हो गई. रोस टेलर ने 106 गेंद में 93 रन बनाए.

28 Jan, 10:44 (IST)

28 Jan, 10:19 (IST)

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने RJD नेता लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को बेल दे दी है. 

हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है. ठिठुरन के बावजूद कुछ मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ है और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. वहीं, राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया. उल्लेखनीय है कि सात दिसम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. 28 जनवरी 2019 की सभी बड़ी खबरें और मुख्य समाचार जानने के लिए हमारे साथ बने रहे.

इस बीच मणिपुर में सोमवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गये. सोमवार सुबह 5 बजकर15 मिनट पर झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 रिकॉर्ड की गई. 27 जनवरी को भी वहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

घने कोहरे और ठंड की मार से ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी है. कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण सोमवार सुबह भी कई ट्रेने लेट हो गईं. कोहरे का असर सिर्फ ट्रेन पर ही नहीं बल्कि फ्लाइट पर भी पड़ रहा है. एक ओर लो विजिबिलिटी के कारण दिल्ली में जहां 16 ट्रेन देरी से चल रहीं हैं तो वहीं दिल्ली एयरपोर्ट से कई फ्लाइट के उड़ान भरने के समय में देरी की खबर भी है. पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की मार झेल रहा है जिसका असर ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी पड़ रहा है.