संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 30 जून 2019 को आयोजित की गई इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम मेंस की परीक्षा का रिजल्ट आ चूका है. इच्छुक परीक्षार्थी UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. बता दें कि इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार 25 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया था.
PM नरेंद्र मोदी दीपावली के शुभ अवसर पर करेंगे 'मन की बात': 26 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
सारा देश दिवाली की तैयारी में जुटा है. तो वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में इस बार भी धूमधाम से दीपोत्सव की तैयारी में जुटी है. कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को हिन्दू समाज पार्टी की नई अध्यक्ष के रूप में स्वीकार गया है.
चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद से सभी पार्टियों ने अपने-अपने सियासी क्षेत्र में सत्ता जमाना शुरू कर दिया हैं. वहीं हरियाणा में जब चुनावी नतीजे आए तो कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े को छू नहीं पाई. ऐसे में कुछ महीने पहले बनी जननायक जनता पार्टी किंगमेकर की भूमिका में नजर आने लगी. हालांकि हुड्डा जेजेपी और कुछ निर्दलीय विधायकों का समर्थन लेकर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बना सकते हैं. इस तरह कांग्रेस के लिए सब ठीक ही था, लेकिन बाजी मार गए अमित शाह.
वहीं कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को हिन्दू समाज पार्टी की नई अध्यक्ष के रूप में स्वीकार गया है. गौरतलब है कि हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर को लखनऊ में कर दी गई थी. इसके बाद किरण तिवारी ने अपने पति की जिम्मेदारी संभाल ली है. पति की हत्या के बाद किरण तिवारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की थी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
सारा देश दिवाली की तैयारी में जुटा है. तो वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में इस बार भी धूमधाम से दीपोत्सव की तैयारी में जुटी है. शनिवार को समूचे अयोध्या और सभी घाटों पर पांच लाख 51 हजार दीये जलाए जाएंगे. साथ ही 226 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा. इस भव्य कार्यक्रम में राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी के अलावा फिजी गणराज्य की उपसभापति एवं सांसद वीना भटनागर और प्रदेश के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे.