26 May, 21:11 (IST)

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.

26 May, 20:59 (IST)

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का स्वास्थ्य (Health) बिगड़ने को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) में चल रही रिपोर्टों पर विराम लगाते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा है कि जो कुछ बताया जा रहा है वह पूरी तरह गलत और आधारहीन हैं. पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के प्रधान महानिदेशक और केंद्र सरकार के प्रवक्ता सिंताशु कार (Sitanshu Kar) ने रविवार को ट्विटर पर लिखा है, ‘मीडिया के एक तबके में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वह पूरी तरह गलत और निराधार है.’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘मीडिया को इस तरह की अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी जाती है.

26 May, 20:58 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद अपने गृह राज्य गुजरात (Gujarat) की पहली यात्रा पर रविवार शाम अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचें. पीएम मोदी ने अहमदाबाद में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. इस दौरान सूरत अग्निकांड (Surat Fire Incident) को लेकर उन्होंने कहा कि कल से मैं दुविधा में था कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होना है या नहीं. एक तरफ यह 'कर्तव्य' था और दूसरी तरफ यह 'करुणा' थी. उन्होंने कहा कि इस घटना में कई परिवारों के दीप बुझ गए. इस घटना पर जितना भी दुख जताया जाए, कम है. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन बच्चों के परिवारों को शक्ति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि मैं सूरत अग्निकांड को लेकर में राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क में था.

26 May, 20:58 (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भले ही अपने पुश्तैनी संसदीय सीट अमेठी से हार का मुंह देखना पड़ा हो. लेकिन यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को रायबरेली लोकसभा सीट (Rae Bareli Lok Sabha Seat) से एक बार फिर से जीत मिली है. रायबरेली की जनता ने उन्हें एक बार फिर से चुनाव जीताकर संसद भवन तक भेजा है. लोकसभा चुनाव में सोनिया को मिली इसी जीत को लेकर उन्होंने रायबरेली की जनता को एक पत्र लिखा है.

26 May, 20:57 (IST)

नई दिल्ली: एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिपोर्ट (ADR) के अनुसार हाल ही में लोकसभा के लिये चुने गए करीब आधे सांसदों पर आपराधिक आरोप हैं. 2014 के मुकाबले इसमें 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. एडीआर ने चुनाव जीतकर आए 539 सांसदों का विश्लेषण किया जिनमें से करीब 233 अथवा 43 प्रतिशत सांसदों पर आपराधिक आरोप हैं. एडीआर ने कहा कि चुनाव जीतकर आए भाजपा के 116 अथवा कुल जीते उम्मीदवारों में से 39 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

26 May, 20:56 (IST)

अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी के करीबी माने जाने वाले बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने रविवार को बताया कि बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान स्थानीय भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह को शनिवार रात करीब 11.30 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना की जांच जारी है. स्मृति ईरानी दोपहर बाद बरौलिया गांव पहुंचीं और सुरेन्द्र सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं. स्मृति ने सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाए. इस दौरान वह काफी भावुक हो गईं. स्मृति ने सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया.

26 May, 18:48 (IST)

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 मई (गुरुवार) की शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Union Council of Ministers) के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीजेपी और एनडीए (NDA) संसदीय दल नेता नरेंद्र मोदी को शनिवार को प्रधानमंत्री नियुक्त करते हुए केंद्र में नई सरकार बनाने का न्यौता दिया था. इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंत्रिपरिषद और शपथ ग्रहण की तिथि पर निर्णय करने के लिए भी कहा था.

26 May, 16:55 (IST)

वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार को दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने बिना किसी तय कार्यक्रम के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. इन दोनों कार्यक्रमों के बाद दिल्ली स्थित आंध्र भवन में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

26 May, 16:52 (IST)

बिहार: हार के बाद RLSP को एक और झटका, JDU में शामिल हुए दोनों विधायक

26 May, 16:50 (IST)

चारा घोटाले मामले में आरजेडी (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जेल की सजा काट रहे हैं. इस बीच उनके बारे में खबर आ रही है कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को मिली करारी हार से वे काफी सदमे में है. जिसकी वजह से उन्होंने अपना खाना-पीना छोड़ दिया है.लोकसभा चुनाव में आरजेडी को मिली करारी हार के बाद सदमे में लालू यादव, खाना-पीना छोड़ा

Load More

अमेठी में बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह को देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सुरेंद्र सिंह अमेठी से हाल में लोकसभा चुनाव जीत कर आईं स्मृति ईरानी के काफी करीबी थे. गौरतलब है कि बरौलिया गांव को मनोहर पर्रिकर ने गोद लिया था. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

मिली के अनुसार बदमाशों ने उस वक्त इस घटना को अंजाम दिया जब पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह अपने घर के बाहर सो रहे थे. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर इसकी पड़ताल शुरू कर दी है. इस हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं

29 मई को ओडिशा में सीएम पद के लिए नवीन पटनायक शपथ लेंगे. जिस के लिए नवीन पटनायक ने आज BJD के विधायक दल और संसदीय दल की बैठक बुलाई हैं. जगनमोहन रेड्डी आज दिल्ली आएंगे, 11 बजे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. कल पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी जाएंगे, विश्वनाथ मंदिर जाकर भगवान भोले का आशीर्वाद लेंगे. अशोक चव्हाण अपने महाराष्ट्र राज्य कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सकते है. आज पीएम मोदी अहमदाबाद के खानपुर में बीजेपी दफ्तर जाएंगे जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.