दिल्ली के आजाद मार्केट में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे है.
दिल्ली के आजाद मार्केट में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन: 26 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
देश आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राजधानी दिल्ली के साथ पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
Republic Day 2020: देश आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राजधानी दिल्ली के साथ पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. परेड के मद्देनजर सुरक्षा चाक चौबंद की गई है, साथ ही राजपथ पर दिल्ली पुलिस ड्रोन के जरिए नजर बनाए रहेगी. आज नई दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी लेंगे. राष्ट्रपति राजपथ पर तिरंगा भी फहराएंगे. इस समारोह में भारत की सांस्कृतिक विविधता, सामाजिक और सैन्य ताकत का अनोखा नजारा देखने को मिलेगा. इस बार के गणतंत्र दिवस के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो मुख्य अतिथि हैं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के 16 राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और 6 मंत्रालय परेड में हिस्सा लेंगे. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा निगरानी के लिए पैरामिलिट्री की 48 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 17,000 जवानों, 2700 सादे कपड़ों में पुलिस के जवान तैनात किए हैं. सुरक्षा की मद्देनजर 10 सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस पर पहली बार राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वॉर म्यूजियम) जाएंगे. इस अवसर पर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ और सेना के तीनों अंगों के प्रमुख उनकी अगवानी करेंगे. इस बार गणतंत्र दिवस परेड के नए आकर्षण धनुष 145 एमएम 52 कैलिबर होवित्जर तोप रहेगी जिसे हाल ही में सेना में शामिल किया गया है.