केरल में सोमवार को गत 24 घंटों में कोरोनावायरस के 3,361 नए मामले सामने आए हैं. मीडिया को जानकारी देते हुए राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट 10.88 प्रतिशत हो गई है.
कोरोना के केरल में पिछले 24 घंटों 3,361 नए मामले, 17 की मौत: 25 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कृषि कानूनों के खिलाफ मुंबई के आझाद मैदान में महाराष्ट्र के किसान भारी मात्रा में जमा होकर तकरीबन 50 हजार से भी ज्यादा किसान रैली में भाग लेने पहुंचेंगे. यह रैली कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सिंधू बोर्डर पर केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ रहे किसानों का समर्थन देने के लिए आयोजित की गयी. इस रैली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे किसानों को संबोधित करेंगे. किसानों की रैली को संबोधित करने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेगा. सूत्रों की माने तो रैली में पहुंचनेवाले किसान राजभवन तक मार्च निकालेंगे.
वहीं देश में 26 जनवरी को होनेवाली किसानों की ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने मंजूरी दे दी है. किसान नेताओं ने बताया कि किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करेंगे. शनिवार को किसान नेताओं और पुलिस के बीच बैठक हुई थी. पंजाब के संगरूर से तीन हजार ट्रैक्टरों के साथ 15 हजार किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. ये किसान 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे. वहीं गुरदासपुर के 50 गांवों से निकले सैकड़ों ट्रैक्टर निकल चुके हैं. ये सभी किसान खाने-पीने के सामानों के साथ दिल्ली बॉर्डर पहुंच रहे हैं. पूर्व सैनिक भी शामिल हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
भारत-चीन सीमा पर पिछले आठ महीने से पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर दोनों देशों के सेनाओं के बीच तनाव का मौहोल हैं. तकरीबन ढाई महीने के बाद भारत और चीन के बीच का तनाव मिटाने के लिए कमांडर लेवल की बैठक बुलाई गई. यह मुलाकात 15 घंटे से भी ज्यादा देरतक तक चली.