केरल में सोमवार को गत 24 घंटों में कोरोनावायरस के 3,361 नए मामले सामने आए हैं. मीडिया को जानकारी देते हुए राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट 10.88 प्रतिशत हो गई है.
जम्मू-कश्मीर के कठुवा में वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल 2 पायलट में से 1 की मौत हो गई हैं.
#UPDATE | One of the two pilots injured in the chopper crash in Kathua succumbs to injuries, says PRO Defence https://t.co/uBWyGn0y3G— ANI (@ANI) January 25, 2021
गणतंत्र दिवस से पहले कोलकाता के सियालदह स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहां पर आने जानें वालों पर पैनी नजर रखने के साथ ही तलाशी ली जा रही हैं.
West Bengal: Heavy security deployed at the Sealdah railway station in Kolkata, ahead of Republic Day
Visuals from around the station complex pic.twitter.com/z7xMVHOgaq— ANI (@ANI) January 25, 2021
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा, ब्रिटिश फिल्म निर्देशक पीटर ब्रूक समेत 102 हस्तियों को पद्मश्री सम्मान से नवाजे जाने को लेकर ऐलान हुआ है.
Former Governor of Goa Mridula Sinha, British film director Peter Brook, Father Vallés (posthumous), Professor Chaman Lal Sapru (posthumous) are among 102 recipients of Padma Shri award. pic.twitter.com/oMoHg3DXcc— ANI (@ANI) January 25, 2021
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार की तरफ से पुरस्कारों का ऐलान हो गया है. सरकार की तरफ से 37 भारतीय सेना के जवानों को मिला वीरता पुरस्कार मिला है.
37 Indian Army personnel awarded the Mention in Despatches gallantry award for Operation Snow Leopard going on against China in Ladakh & other areas along the Line of Actual Control. The awardees include Section Leader Tsering Norbu of Special Frontier Force: Defence Ministry— ANI (@ANI) January 25, 2021
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ है. जिसमें सबसे बड़ा नाम जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का है. जिन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आबे समेत ये पुरस्कार कुल 7 लोगों को दिया गया है. जिनमें एसपी बाला सुब्रमण्यम, डॉक्टर नरिंदर सिंह कपेनी और सुदर्शन साहू जैसे नाम शामिल हैं.
Former Prime Minister of Japan Shinzo Abe, Singer S P Balasubramaniam (posthumously), Sand artist Sudarshan Sahoo, Archaeologist BB Lal awarded Padma Vibhushan. pic.twitter.com/ODnDEGOJbi— ANI (@ANI) January 25, 2021
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ है. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पीएम के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (मरणोपरांत), असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई (मरणोपरांत) और धर्मगुरु कलदी सादिक (मरणोपरांत) समेत 10 हस्तियों को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान हुआ है
Former Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan, former Principal Secretary to PM Nripendra Misra, former Union Minister Ram Vilas Paswan (posthumous), former Assam CM Tarun Gogoi (posthumous) & religious leader Kalbe Sadiq (posthumous) are among 10 recipient of Padma Bhushan award. pic.twitter.com/O7pQSd8zqd— ANI (@ANI) January 25, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में 'फौजी कॉलिंग' फिल्म का ट्रेलर लांच किया
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में 'फौजी कॉलिंग' फिल्म का ट्रेलर लांच किया।
उन्होंने कहा, "मैं आश्वसत हूं यह फ़िल्म युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी। फिल्म एक सैनिक और उसके परिवार के रिश्ते की कहानी को दिखाती है। सैनिक के शौर्य के पीछे परिवार की ताकत होती है।" pic.twitter.com/qJ45jRIS0z— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2021
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में 'फौजी कॉलिंग' फिल्म का ट्रेलर लांच किया. उन्होंने कहा, "मैं आश्वसत हूं यह फ़िल्म युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी. फिल्म एक सैनिक और उसके परिवार के रिश्ते की कहानी को दिखाती है. सैनिक के शौर्य के पीछे परिवार की ताकत होती है."
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में 'फौजी कॉलिंग' फिल्म का ट्रेलर लांच किया।
उन्होंने कहा, "मैं आश्वसत हूं यह फ़िल्म युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी। फिल्म एक सैनिक और उसके परिवार के रिश्ते की कहानी को दिखाती है। सैनिक के शौर्य के पीछे परिवार की ताकत होती है।" pic.twitter.com/qJ45jRIS0z— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2021
गुजरात में कोरोना के आज 390 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से तीन लोगों की मौत हुई हैं.
With 390 new COVID-19 cases, Gujarat's tally mounts to 2,59,487; three deaths take toll to 4,379: state Health department— Press Trust of India (@PTI_News) January 25, 2021
कृषि कानूनों के खिलाफ मुंबई के आझाद मैदान में महाराष्ट्र के किसान भारी मात्रा में जमा होकर तकरीबन 50 हजार से भी ज्यादा किसान रैली में भाग लेने पहुंचेंगे. यह रैली कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सिंधू बोर्डर पर केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ रहे किसानों का समर्थन देने के लिए आयोजित की गयी. इस रैली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे किसानों को संबोधित करेंगे. किसानों की रैली को संबोधित करने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेगा. सूत्रों की माने तो रैली में पहुंचनेवाले किसान राजभवन तक मार्च निकालेंगे.
वहीं देश में 26 जनवरी को होनेवाली किसानों की ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने मंजूरी दे दी है. किसान नेताओं ने बताया कि किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करेंगे. शनिवार को किसान नेताओं और पुलिस के बीच बैठक हुई थी. पंजाब के संगरूर से तीन हजार ट्रैक्टरों के साथ 15 हजार किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. ये किसान 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे. वहीं गुरदासपुर के 50 गांवों से निकले सैकड़ों ट्रैक्टर निकल चुके हैं. ये सभी किसान खाने-पीने के सामानों के साथ दिल्ली बॉर्डर पहुंच रहे हैं. पूर्व सैनिक भी शामिल हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
भारत-चीन सीमा पर पिछले आठ महीने से पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर दोनों देशों के सेनाओं के बीच तनाव का मौहोल हैं. तकरीबन ढाई महीने के बाद भारत और चीन के बीच का तनाव मिटाने के लिए कमांडर लेवल की बैठक बुलाई गई. यह मुलाकात 15 घंटे से भी ज्यादा देरतक तक चली.