Indian Railway: पिछले कुछ दिनों से रेलवे विभाग कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. मौजूदा कर्मचारियों पर काम का तनाव कम करने के लिए करीब 25 हजार रिटायर्ड रेलवे कर्मचारियों को नियुक्त करने का फैसला रेलवे ने अब लिया है. इसके लिए रेलवे ने कुछ नियम और शर्ते भी लागू की है.
न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक़ रेलवे के पात्र कर्मचारियों को ही फिर से काम पर लेने का निर्णय लिया गया है. पिछले कुछ दिनों से रेलवे में कर्मचारियों की कमी महसूस होने लगी है. जिसके कारण मौजूदा कर्मचारियों पर काम का तनाव बढ़ गया है. जिसके कारण कई जगहों पर रेल हादसे भी हो चुके है. इस वजह से ये फैसला लिया गया है. इस नियुक्ति को लेकर झोन प्रमुख के पास ये जिम्मेदारी दी गई है. ये भी पढ़े:Indian Railway: ट्रेन 3 घंटे लेट होने पर यात्री ने खटखटाया कंज्यूमर फोरम का दरवाजा, अब तीन साल बाद आया फैसला
इस भर्ती प्रक्रिया में ट्रैकमैन से लेकर सुपरवायजर के पद भरें जाएंगे. जिन कर्मचारियों की उम्र 65 वर्ष से कम है. इसके साथ ही जिन कर्मचारियों के खिलाफ रिटायरमेंट से 5 साल पहले किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई, ऐसे कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा. इन कर्मचारियों को 2 से लेकर 5 वर्ष के लिए काम पर रखा जाएगा.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इन कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय का आखिरी वेतन दिया जाएगा. यात्रा खर्च और अन्य भत्ते भी प्रदान किये जाएंगे. जिन कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान किया जाता है, उनके वेतन से पेंशन की राशि काट ली जाएगी और शेष राशि वेतन के रूप में दी जाएगी. अहम बात यह है कि रेलवे अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि इन कर्मचारियों को कोई वेतन वृद्धि नहीं दी जाएगी.













QuickLY