कर्नाटक में अंतरधार्मिक विवाह को लेकर हुई हिंसा में शामिल 25 लोग हिरासत मे
कर्नाटक के कोप्पल जिले के हुलिहैदर गांव में अंतर्धार्मिक विवाह को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे.
कोप्पल, 12 अगस्त : कर्नाटक के कोप्पल जिले के हुलिहैदर गांव में अंतर्धार्मिक विवाह को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कनकगिरी पुलिस ने गुरुवार को हुई हिंसा के मामले में 58 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मृतकों की पहचान हुलिहैदर गांव के रहने वाले पशावली मोहम्मद साबा (27) और यंकप्पा शामप्पा तलवारा (44) के रूप में हुई है. छह घायलों में धर्मन्ना नागलिंगप्पा की हालत गंभीर बताई जा रही है. साबा ने हाल ही में हिंदू धर्म के तलवर समुदाय की एक लड़की से शादी की थी, जिससे तलवर समुदाय के लोग नाराज थे और गांव में स्थिति तनावपूर्ण थी. साबा, तलवर की गली में फूल खरीदने गया था, जहां यंकप्पा ने उस पर जानलेवा हमला किया. बाद में, साबा ने दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें : बिहार सरकार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ‘‘जेड प्लस’’ सुरक्षा प्रदान की
इसके तुरंत बाद साबा पक्ष के सैकड़ों युवकों ने यंकप्पा के घर पर हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट की. घटना में गंभीर रूप से घायल यंकप्पा की अस्पताल में मौत हो गई. यंकप्पा के घर पर हमला करने वाली भीड़ के हाथों में बड़ी-बड़ी लाठियां थी, जिससे संदेह हुआ कि यह एक पूर्व नियोजित हमला था. एएसपी अरुणागशु गिरी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर रखे हुए थे. क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.
स्थानीय लोग हुलिहैदर गांव में एक उप-पुलिस थाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि कानून और व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं थी. भाजपा कार्यकर्ता हनुमेश हुलाकिहला ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखकर कहा था कि शराब के नशे में महिलाओं का शोषण होता है और इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे, स्थानीय लोग गांव से बाहर जा रहे हैं. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.