ओडिशा: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भुवनेश्वर में कहा हमारी एक गतिशील प्रक्रिया है जहां हम लोगो की बातों को सुनते है. पीएम मोदी की तरह नहीं जो यह सोचते हैं कि उनको सब पता है और दूसरों की प्रतिक्रिया की उनकों जरुरत नहीं. यह एक सामान्य अंतर हम में और बीजेपी में है. हमें चाइना से मुकाबला करना है. हमें स्वीकार करना होगा कि सबसे बड़ी चुनौती चीन में नौकरियों के बाद उत्पादन करने की क्षमता है.
Congress President Rahul Gandhi at an event in Odisha: We have to compete with China. We have to accept that the single biggest challenge is China's ability to produce jobs after jobs. pic.twitter.com/YVqXzXaCFC— ANI (@ANI) January 25, 2019
पीएम मोदी और आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि "एक राजनीतिज्ञ और मानव के रूप में मेरे साथ जो सबसे अच्छी बात हुई है, वह थी बीजेपी और आरएसएस से मुझे मिले अपशब्द. यह मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है जो वे मुझे दे सकते हैं. मैं जब भी श्री मोदी जी को मुझे अपशब्द देते हुए देखता हूं, तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं उन्हें गले लगा लूं.Rahul Gandhi in #Bhubaneswar: Ours is a dynamic process, we listen to the people. Not like Mr.Narendra Modi who thinks he knows everything, there is no scope of feedback. This is the basic difference between us and BJP pic.twitter.com/76lSDcIv7i— ANI (@ANI) January 25, 2019
अध्यक्ष राहुल गांधी कहते हैं कि मुझे यह है की एहसास है कि हम दोनों एक दुसरे से असहमत है. और मैं उनसे लड़ूंगा और कोशिश करूंगा कि वह प्रधानमंत्री न बने लेकिन मैं उससे नफरत नहीं करता. मैं उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार देता हूं.Congress President Rahul Gandhi in Bhubaneswar: The best thing that happened to me as a politician & human being was the abuse I got from BJP & RSS, it has been the biggest gift they could give me. I look at Mr Modi when he abuses me and I feel like giving him a hug. pic.twitter.com/283JmhUrHT— ANI (@ANI) January 25, 2019
Rahul Gandhi in Odisha: I realise he (PM Modi) disagrees with me & I disagree with him, and I will fight him and I will try and make sure that he is not the prime minister but I don't hate him. I give him the right to have his opinion. pic.twitter.com/OS4Hw28mtn— ANI (@ANI) January 25, 2019
कांग्रेस चयन समिति की बैठक कल अनिर्णायक रही. मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने पीएम से बोला की जल्द से जल्द बैठक बुलाई जानी चाहिए. यदि बैठक स्थगित रहती है, तो सीबीआई द्वारा अंतरिम निदेशक के रूप में नियुक्त व्यक्ति ही यह पद पर निरंतर जारी रहेगा जो की पात्र भी नहीं है.
आगे कहते है कि पहली गलती ऐसे व्यक्ति को नियुक्त किया गया जो योग्य भी नहीं है. और दूसरी बात, बिना कोई विवरण दिए उन्होंने बैठक बुलाई. बैठक में यह देरी सरकार की गलती के कारण है. यह बैठक 21 फरवरी से पहले होनी चाहिए, जब उनका कार्यकाल समाप्त होगा.Mallikarjun Kharge, Congress on Selection Committee meeting yesterday being inconclusive: We told PM that meeting should be called at the earliest. If meeting keeps postponing, then the person appointed as CBI Interim Director who is not even eligible will be continuing. (1/2) pic.twitter.com/dMX7xFnKup— ANI (@ANI) January 25, 2019
Mallikarjun Kharge,Congress: First mistake,someone who is not even eligible was appointed&secondly, without giving any details, they called a meeting. This delay in meeting is because of government's mistake.This meeting should be held before 21 February when his term ends. (2/2) https://t.co/xwy00JsWPw— ANI (@ANI) January 25, 2019
जोधपुर के मंडोर में एक फैक्ट्री के पास मोर्टार बम मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन जारी.
A mortar bomb is found near a factory in Mandor, Jodhpur. Police at the spot. #Rajasthan pic.twitter.com/RvlWFYx3j6— ANI (@ANI) January 25, 2019
आज सुबह ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस हुड्डा के रोहतक स्थित आवास पर सीबीआई अधिकारियों की एक टीम पहुंची थी. पूर्व मुख्यमंत्री बीएस हुड्डा से जुड़े कथित भूमि घोटाले में दर्ज एक ताजा मामला सामने आया है. जहां भूमि घोटाले के सिलसिले में सीबीआई दिल्ली-एनसीआर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
CBI is conducting raids at various locations across Delhi-NCR in connection with a fresh case registered in alleged land scam matter involving former Haryana Chief Minister BS Hooda. pic.twitter.com/H6lWFZAed7— ANI (@ANI) January 25, 2019
A team of CBI officials is present at the residence of former Haryana Chief Minister BS Hooda in Rohtak, Haryana. pic.twitter.com/HwPB5TtvVz— ANI (@ANI) January 25, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राहुल गांधी ने सबसे बड़ा दांव चला है. कांग्रेस में प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया है और इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंप दी गई है. इस पर शिवसेना के मंत्री संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी अपने बयान पर झूठे आश्वासन नहीं देते हैं और प्रियंका गांधी वाड्रा की नियुक्ति की. ऐसा नहीं है कि वह सत्ता में नहीं है. कांग्रेस ने सही समय पर प्रियंका गांधी वाड्रा को नियुक्त किया है. वह कांग्रेस के लिए एक तुरुप का इक्का है.
Sanjay Raut, Shiv Sena on his statement that Rahul Gandhi doesn't give false assurances & the appointment of Priyanka Gandhi Vadra: Till now, he has not as he is not in power; Congress has appointed Priyanka Gandhi Vadra at the right time. She is a trump card for Congress. pic.twitter.com/7SaRzsgBvy— ANI (@ANI) January 25, 2019
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा दिल्ली पहुंच चुकें हैं. कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर वह परेड में मुख्य अतिथि हो सकते हैं. गणतंत्र दिवस को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. गणतंत्र दिवस की परेड 26 जनवरी को सुबह 9.50 बजे शुरू हो जाएगी, जबकि परेड से संबंधित कार्यक्रम इंडिया गेट पर सुबह 9 बजे शुरू हो जाएंगे. शुक्रवार रात 10 बजे से किसी भी कमर्शियल वाहन को 26 जनवरी की दोपहर तक दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी.
President of South Africa Cyril Ramaphosa arrives in Delhi. He will be the chief guest at the Republic Day parade tomorrow. pic.twitter.com/TnjxJi3mL5— ANI (@ANI) January 25, 2019
उत्तर भारत में शीतलहर का कहर बढ़ता जा रहा है. शिमला में बर्फ से लदे वाहन और सड़कें तो दुसरी ओर नारकंडा क्षेत्र में बर्फबारी जारी है. ठंड के कहर से जम्मू और कश्मीर राज्य में सुरक्षा बढ़ गई, विशेष रूप से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बर्फ के कारण यातायात बाधित हो गई है.
दिल्ली में डबल अटैक हुआ है जहां एक तरफ घना कोहरा और ठंड है तो वहीं प्रदूषण भी बढ़ गया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक के आंकड़ों के अनुसार, मॉडरेट और लोधी रोड क्षेत्र में प्रमुख प्रदूषक PM 2.5 156 और PM 10 160 में बढ़ गई हैं. रेलवे अधिकारी ने बताया कि कोहरे के चलते आज भी 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.#HimachalPradesh: Snow-laden vehicles and roads in Shimla (pic 1) and Narkanda (pic 2&3) as snowfall continues in the region. pic.twitter.com/5SphBlBWWp— ANI (@ANI) January 25, 2019
Delhi: Major pollutants PM 2.5 at 156 and PM 10 at 160, both in 'Moderate' category in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/md3VNI4NrP— ANI (@ANI) January 25, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द ही एक पैकेज की घोषणा कर सकती है. दरअसल, खेती बाड़ी के क्षेत्र में तमाम मुश्किलों और परेशानियों को दूर करने के मकसद से केंद्र सरकार की ओर से अलग-अलग उपायों पर विचार किए जाने की अटकलों के बीच कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रुपाला ने गुरुवार को कहा कि सरकार जल्द ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक पैकेज की घोषणा करेगी. 25 जनवरी 2019 की सभी बड़ी खबरें और मुख्य समाचार जानने के लिए हमारे साथ बने रहे
सूत्रों ने इससे पहले कहा था कि सरकार समय पर कर्ज चुकाने वाले किसानों के लिए फसली ऋण पर ब्याज पूरी तरह माफ कर सकती है, इससे सरकारी खजाने पर 15,000 करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त बोझ आएगा. आयुक्त ने कहा कि अगर खेती के रकबे में लक्षित वृद्धि को हासिल किया जाए तो गर्मी के मौसम में गैर-धान फसलों का उत्पादन दोगुना होकर 50 लाख टन हो सकता है.
हालांकि, आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैलियां शुरू होने वाली हैं. ओडिशा कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने इस बात का खुलासा किया. बताया कि "राहुल की पहली रैली 25 जनवरी को भुवनेश्वर में होगी और लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक वे हर महीने कई रैलियों और जनसभाओं को संबधित करेंगे. जिस तरह से ओडिशा कांग्रेस में विधायकों और दूसरे नेताओं का दूसरी पार्टियों में जाने का सिलसिला शुरू हुआ उसमें राहुल की रैली से पार्टी में नया जोश आ सकता है."
राजनीतिक जानकारों का यह भी कहना है कि प्रियंका को यूपी की जिम्मेदारी सौंपकर राहुल दूसरे राज्यों में ज्यादा फोकस करना चाहते हैं. फिर भी चुनाव तैयारियों की बात की जाए तो कांग्रेस ओडिशा में पिछड़ती नजर आ रही है.
वहीं, आज फिल्म 'ठाकरे' बड़े परदे पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी बालासाहेब के किरदार में और अमृता राव उनकी पत्नी मीना ठाकरे का किरदार निभाएंगे. आज यह फिल्म हिंदी, मराठी और इंग्लिश इन तीन भाषाओं में रिलीज होगी.