Video: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थापित होने जा रही है 25 फीट की भगवान गणेश की मूर्ति सड़कों पर बने गड्डे के कारण नीचे गिर गई. जिसके कारण मूर्ति तो क्षतिग्रस्त हुई ही, इसके साथ ही जुलुस में शामिल कई लोग भी घायल हो गए है.
जानकारी के मुताबिक़ ये घटना शिंदे की छावनी स्थित खल्लासीपूरा की है और यही पर ये बड़ी मूर्ति स्थापित होनेवाली थी. शिंदे की छावनी मेन रोड पर नवाब साहब के कुएं के सामने जैसे ही गणेशजी के रथ को निकाला जा रहा था तो सड़क पर बने गड्डे में पहिया जाने की वजह से मूर्ति अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ी. ये भी पढ़े :Gwalior: पानी की मोटर से घर में दौड़ा करंट, पिता और बेटे की हुई मौत, मां बेटी भी झुलसे, मध्यप्रदेश के ग्वालियर की घटना
ग्वालियर में भगवान गणेश की मूर्ति नीचे गिरी
#ग्वालियर। शिंदे की छावनी स्थित खल्लासीपुरा में विराजित होने पहले 25 फीट ऊंची #गणेश जी की प्रतिमा सड़क पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई।#MadhyaPradesh #Gwalior #GaneshChaturthi #GaneshChaturthi2024 #GaneshPuja pic.twitter.com/tQEUq4VaGw
— mishikasingh (@mishika_singh) September 9, 2024
इस दौरान जुलुस में चल रहे लोग भी घायल हुए है. इस घटना के बाद सड़क पूरी तरह से जाम हो गई थी. घायल हुए लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. इस घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाकें में फ़ोर्स तैनात की गई है. क्रेन की मदद से मूर्ति को उठाया गया. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद उर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @mishika_singh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.