महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच लातूर में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर सामने आई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वहीं इस मामले में अबतक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है.
Latur: 9 people arrested after a clash allegedly between Bharatiya Janata Party & Nationalist Congress Party workers. Case was registered against 17 people, out of which 9 have been arrested till now. #Maharashtra— ANI (@ANI) November 24, 2019
मुंबई: राजनीतिक उठापठक के बीच रविवार देर रात डिप्टी सीएम अजित पवार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर उनसे मिलने के लिए पहुंचे. दोनों की यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. उसके बाद अजित पवार सीएम हाउस से निकल गए.
Mumbai: Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar leaves from the residence of Chief Minister Devendra Fadnavis. pic.twitter.com/0AFIu6lZ6s— ANI (@ANI) November 24, 2019
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को लोकसभा में टैक्स कानून (संशोधन) बिल और अंतरराष्ट्रीय वित्तिय सेवा केंद्र प्राधिकरण बिल पेश करेंगी.
Finance Minister Nirmala Sitharaman to introduce Taxation Laws (Amendment) Bill and International Financial Services Centres Authority Bill, in Lok Sabha, tomorrow. (file pic) pic.twitter.com/2LE6xOkcnh— ANI (@ANI) November 24, 2019
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता धनंजय मुंडे ने यह साफ किया है कि वो एनसीपी और शरद पवार साहब के साथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कृपया अफवाह न फैलाएं.
Nationalist Congress Party (NCP) leader Dhananjay Munde: I am with party, I am with Pawar saheb. Please don’t spread rumours. #Maharashtra (file pic) pic.twitter.com/iyd4uebuFh— ANI (@ANI) November 24, 2019
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता धनंजय मुंडे ने यह साफ किया है कि वो एनसीपी और शरद पवार साहब के साथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कृपया अफवाह न फैलाएं.
Nationalist Congress Party (NCP) leader Dhananjay Munde: I am with party, I am with Pawar saheb. Please don’t spread rumours. #Maharashtra (file pic) pic.twitter.com/iyd4uebuFh— ANI (@ANI) November 24, 2019
मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में जारी घमासान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर होनेवाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए शिवसेना नेता संजय राउत उनके घर पहुंच गए हैं.
Mumbai: Shiv Sena leader Sanjay Raut arrives at the residence of Nationalist Congress Party (NCP) Chief Sharad Pawar for a meeting. #Maharashtra (file pics) pic.twitter.com/3VZQYHVbp6— ANI (@ANI) November 24, 2019
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) होटल रेनेसा में ठहरे अपने विधायकों को सुरक्षा कारणों से होटल हयात में शिफ्ट करेगी.
Mumbai: Nationalist Congress Party (NCP) to move its MLAs to Hotel Hyatt, due to security reasons, from Hotel Renaissance where they are currently lodged. #Maharashtra— ANI (@ANI) November 24, 2019
मुंबई: एनसीपी नेता नवाब मलिक का कहना है कि 50 विधायक हमारे साथ हैं, लेकिन हर कोई होटल में नहीं है. 4 विधायक बीजेपी द्वारा कहीं रखे गए हैं, जो लगातार हमारे संपर्क में हैं और निश्चित रूप से वापस आएंगे.
Nawab Malik, Nationalist Congress Party (NCP): 50 MLAs are with us but not everyone is at the hotel, 4 MLAs who are kept somewhere by BJP people, are in constant touch with us and will definitely come back. #Maharashtra pic.twitter.com/gNbywXXVU6— ANI (@ANI) November 24, 2019
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि मैं एनसीपी के साथ हूं, हमेशा रहूंगा और शरद पवार हमारे नेता हैं. बीजेपी-एनसीपी गठबंधन वाली हमारी सरकार अगले पांच सालों के लिए महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार प्रदान करेगा जो राज्य और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी के काम करेगी.
I am in NCP, Pawar Saheb is our leader: Dy CM Ajit Pawar
Read @ANI story | https://t.co/rekSa4H2CN pic.twitter.com/VyaWlQFg8g— ANI Digital (@ani_digital) November 24, 2019
मुंबई: शिवसेना के आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले और रोहित पवार से आज होटल रेनेसां में मुलाकात की.
Mumbai: Shiv Sena's Aaditya Thackeray and Sanjay Raut met Nationalist Congress Party's Supriya Sule and Rohit Pawar at Hotel Renaissance, earlier today. pic.twitter.com/apKOyy3iM1— ANI (@ANI) November 24, 2019
महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार को जो कुछ हुआ वो अप्रत्याशित था. वहीं अब विधायकों को लेकर सियासी गठजोड़ जारी है. इसी बीच यह भी खबर सामने आ रही है कि एनसीपी के कलवण विधानसभा क्षेत्र से विधायक नितिन पवार लापता हो गए हैं. विधायक के बेटे ने नासिक के पंचवटी पुलिस स्टेशन में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है. विधायक नितिन पवार 23 को सुबह 6 बजकर 30 मिनट के लिए मुंबई रवाना हुए थे लेकिन घर नहीं लौटे. नितिन पावर समेत 3 विधायकों का फोन अब भी संपर्क से बाहर जा रहा है.
महाराष्ट्र में शनिवार सुबह-सुबह नई सरकार बन गई, लेकिन शाम होते-होते उस सरकार से बड़ा कद शरद पवार का हो गया. शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और एनसीपी चीफ शरद पवार के भतीजे अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया. इसके बाद खबर आने लगी कि एनसीपी टूट गई है. अब महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर शनिवार को दिनभर चले सियासत के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट तीनों दलों की याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया है.
Maharashtra: Complaint filed for 'missing' NCP MLA
Read @ANI Story | https://t.co/wzA2wRkmef pic.twitter.com/yJpbaunEYY
— ANI Digital (@ani_digital) November 24, 2019
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का यह 59वां संस्करण है.
Prime Minister Narendra Modi will address the nation through his #MannKiBaat programme, today. (File pic) pic.twitter.com/cqA53rOREJ
— ANI (@ANI) November 24, 2019
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन को लेकर ट्वीट में इसकी जानकारी दी. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 27 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया था.