TOLO न्यूज के मुताबिक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पकटिया कोट इलाके में एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए विस्फोट में मस्जिद के इमाम मौलवी समीउल्लाह रैहान की मौत हो गई है साथ ही नौ अन्य शख्स जख्मी हो गए हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) अपने विचारों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनकी विचारधारा के कारण उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है. बताना चाहते है कि बीते दिनों चुनावी माहौल में उनका झुकाव लेफ्ट की तरफ दिखा. वह बेगुसराय से सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का प्रचार करने भी गई थीं.पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देने पर शबाना आजमी ट्रोल, लोगों ने पूछा- कब जा रही हो पाकिस्तान?
लोकसभा चुनाव में जहां एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को ऐतिहासित जीत मिली है तो वहीं दूसरी ओर देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का बुरा हाल हुआ है. चुनाव आयोग ने 542 लोकसभा सीटों में से 538 सीटों पर नतीजे जारी कर दिए है. चुनाव आयोग द्वारा जारी मतगणना के आंकड़ों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के खाते में 350 से अधिक सीटें आती दिख रही हैमोदी लहर में फिर पस्त हुआ विपक्ष, इस बार भी संसद को नहीं मिल पाया विपक्ष का नेता
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पार्टी के सीनियर नेताओं से आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे. पीएम मोदी ने सबसे पहले आज सुबह बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उनसे मुलाकात की. इसके बाद वे सीधे मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे.मुरली मनोहर जोशी ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से किया स्वागत, कहा- बीजेपी में बुजुर्गों का होता है सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कुछ ही देर में पहुंचेगे लाल कृष्ण आडवाणी के घर
Lok Sabha Election Result 2019: भारतीय जनता पार्टी को मिली भारी जीत के बाद से सभी देशों के प्रधानमंत्री और बड़े नेता बधाई दे रहे है. मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को शपथ ग्रहण करेंगे.
कुवैत के इमाम सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने पीएम मोदी को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई दी. क्राउन प्रिंस शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह और पीएम शेख जाबेर अल-मुबारक अल-हमद अल-सबाह ने पीएम मोदी को एक जैसा संदेश भेजा.
MEA: Emir of Kuwait Sabah Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah(in file pic) sent a congratulatory message to PM Modi for his electoral victory. Crown Prince Sheikh Nawaf Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah & the PM Sheikh Jaber Al-Mubarak Al-Hamad Al-Sabah sent similar messages to PM pic.twitter.com/3VtJ0Y1sof— ANI (@ANI) May 24, 2019
पुलवामा मुठभेड़: पुलवामा के त्राल इलाके में मुठभेड़ स्थल पर अंसार ग़ज़ावत-उल-हिंद के कमांडर जाकिर मूसा का शव मिला. एक एके -47 राइफल और एक रॉकेट लॉन्चर भी बरामद किया गया है. बता दें कि दक्षिण कश्मीर के त्राल में मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी जाकिर मूसा एक एनकाउंटर में मारा गया है. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. जाकिर मूसा कुख्यात आतंकी संगठन अंसार गजवात उल हिंद का चीफ था. आतंकी जाकिर मूसा की सुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से तलाश थी.
#UPDATE on Pulwama encounter: Body of Zakir Musa, commander of Ansar Ghazwat-ul-Hind found at the encounter site in Tral area of Pulwama. One AK-47 rifle and one Rocket Launcher have also been recovered. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/cu2WNBTynA— ANI (@ANI) May 24, 2019
सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 15 सीटें जीतीं और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने कुल 32 विधानसभा क्षेत्रों में से 17 सीटें जीतीं.
#SikkimAssemblyElectionResults: Sikkim Democratic Front won 15 seats and Sikkim Krantikari Morcha won 17 seats, out of total 32 assembly constituency seats.— ANI (@ANI) May 24, 2019
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संजीव कुमार बाल्यान जीते. वो राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख अजीत सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा गया था.
BJP candidate Sanjeev Kumar Balyan won Muzaffarnagar Lok Sabha seat. He was fielded against Rashtriya Lok Dal (RLD) chief Ajit Singh. #LokSabhaElectionResults pic.twitter.com/SRHXJtnh9D— ANI UP (@ANINewsUP) May 24, 2019
Lok Sabha Election Result 2019: एक बार फिर इतिहास रचा गया है. एक बार फिर देश ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया है. गुरुवार को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला. भारतीय जनता पार्टी 300 सीटें जीतने में कामयाब रही, एनडीए 350 के करीब पहुंच गई. अब आज से नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम अपनी कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे, जिसके बाद नई रणनीति पर काम होगा. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कैबिनेट बैठक में मौजूदा हालात, पुरानी सरकार के खत्म होने की प्रक्रिया और लोकसभा भंग होने की प्रक्रिया होगी. जिसके बाद सभी कैबिनेट मंत्री अपना इस्तीफा सौपेंगे और अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा देंगे.
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे, जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नरेंद्र मोदी को दोबारा सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे. गौरतलब है कि पिछली बार 26 मई को नरेंद्र मोदी ने शपथ ली थी, ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार भी वह 26 तारीख को ही शपथ लेगें या नहीं.