बिहार में बुधवार को और 223 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,273 तक जा पहुंची. वहीं इस महामारी से अब तक 6,106 लोग ठीक हुए है.
कोरोना के भारत में पिछले 24 घंटों में 15,968 नए मरीज पाए जाने के साथ 465 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद देश में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4.5 लाख के पार पहुंच गई है.
India's COVID-19 count crosses 4.5 lakh after record 15,968 new cases; 465 deaths in last 24 hours
Read @ANI Story | https://t.co/RTAKf0H85x pic.twitter.com/JYV0di4Xxi— ANI Digital (@ani_digital) June 24, 2020
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई- कलैक्ट्रेट सिस्टम का लॉन्च किया
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई- कलैक्ट्रेट सिस्टम का लॉन्च किया। pic.twitter.com/YxipqU4UWY— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2020
सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है. जिस पत्र में उन्होंने एमडी/एमएस की परीक्षाओं को टालने की मांग की है.
CM Uddhav Thackeray has written to PM Narendra Modi requesting intervention to direct the Medical Council of India to postpone the MD/MS examination till December 2020 as the final year resident doctors are playing a crucial role in fighting this pandemic: Maharashtra CM's Office pic.twitter.com/N1ElI30TXc— ANI (@ANI) June 24, 2020
कोरोना के तेलंगाना में 891 मरीज पाए गए है. स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 10,444 हो गई है.
Telangana records 891 new COVID19 cases today, taking the total number of cases in the state to 10,444: State Health Department pic.twitter.com/AlgHVqvwUb— ANI (@ANI) June 24, 2020
दिल्ली हिंसा मामले में पिछले साल फरवरी को गिरफ्तार जामिया कोआर्डिनेशन कमेटी की सदस्यस फ़ूरा ज़रगर को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज तिहाड़ जेल से रिहा किया गया
Delhi: Jamia Coordination Committee member Safoora Zargar has been released from Tihar Jail. She was granted bail by the Delhi High Court yesterday in connection with a case related to the violence which broke out in Delhi in February this year. pic.twitter.com/6DKBJDASvo— ANI (@ANI) June 24, 2020
कोरोना महामारी को देखते हुए पश्चिम बंगाल में कुछ अहम शर्तों के साथ लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया
Lockdown in the state extended till 31st July with certain relaxations: West Bengal Government pic.twitter.com/utW4X2u6oT— ANI (@ANI) June 24, 2020
बीजेपी पार्षद अनामिका मिथलेश निर्विरोध रूप से दक्षिणी दिल्ली की मेयर चुनी गईं हैं.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार को बीजेपी विधान परिषद सदस्य गोपीचंद पदलकर ने महाराष्ट्र के लिए कोरोना वायरस बताया है.वह राज्य के नेतृत्व कई सालों से कर रहे हैं और उन्होंने बहुत लोगों को दबाया है. मुझे पूरा भरोसा है कि वो भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे.
Sharad Pawar is coronavirus for Maharashtra. He has been leading the state for many years but he has only oppressed 'Bahujan' people. I am sure that he will continue this in the future too: BJP MLC Gopichand Padalkar pic.twitter.com/d9ngpjGpaX— ANI (@ANI) June 24, 2020
कोरोना के धारावी में 10 नए मरीज पाए गए है. इसी तरह धारावी में कोविड-19 के 2199 मामले पाए जा चुके हैं. जिसमें 1018 एक्टिव मामले हैं. वहीं 1100 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि 81 की मौत हुई है.
10 new COVID-19 positive cases reported in Dharavi area of Mumbai, taking the total number of cases in the area to 2199 including 1018 active patients, 1100 recovered/discharged and 81 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation— ANI (@ANI) June 24, 2020
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 4 लाख 56 हजार 115 हो गई है, जिसमें 14 हजार 483 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अच्छी खबर यह भी है कि कोरोना से अब तक 2.50 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना केस के लिहाज से दुनिया में भारत चौथे स्थान पर है.
वहीं दिल्ली में इस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल सरकार ने राज्य में Covid रिस्पांस प्लान रेडी किया है. डॉ वी के पॉल समिति की सिफारिशों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के डायरेक्टरेट जनरल हेल्थ सर्विसेज ने प्लान जारी किया है. राजधानी में 6 जुलाई तक हर घर की स्क्रीनिंग होगी. जबकि आबकारी आयुक्त ने राजस्थान में होटल और रेस्तरां को फिर से खोलने और शराब की बिक्री के मद्देनजर दिशानिर्देश जारी किए.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि, "जिस तरह से कोरोना महामारी के दौरान 8 दिनों के भीतर दाम 10 रूपये बढ़ा है, ये काफी निंदनीय है. अभी तो इंटरनेशनल लेवल पर भी भाव कम है फिर भी ये लोग बढ़ाए जा रहे हैं."
अमेरिका में कोरोना के मामले को लेकर वह अब भी नंबर 1 पर बना हुआ है,वहां संक्रमितों की संख्या 24 लाख से अधिक है और 1.23 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां कुल केस की संख्या 11 लाख से अधिक है और 52 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.