नई दिल्ली: संसद भवन में सोमवार को अपने एक भाषण के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने प्रधानमंत्री को लेकर एक विवादित बयान दिया. उन्होंने अपने बयान में पीएम मोदी (PM Modi) के लिए 'गंदी नाली' शब्द का इस्तेमाल किया. उनके द्वारा प्रधानमंत्री के बारे में दिए गए इस बयान के बाद विरोध शुरू हो गया. जिसके बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है.
24 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का PM मोदी पर विवादित बयान, हंगामे के बाद मांगी माफी, कहा- मेरी हिंदी ठीक नहीं
24 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) सोमवार को संसद में संशोधित जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल पेश करेंगे आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होगी रविशंकर प्रसाद मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े बिल पेश करेंगे. सुप्रीम कोर्ट आज 'चमकी बुखार' से हो रही मौतों पर सुनवाई करेगा.
बिहार में 'चमकी बुखार' कहर जारी है. 'चमकी' से हो रही मौत का सिलसिला कहीं रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इस बीच मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं राजस्थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बाड़मेर के बालोतरा के जसोल कस्बे में रामकथा के दौरान यह हादसा हुआ है. रामकथा के दौरान तेज आंधी के साथ बारिश हुई और पंडाल गिर गया. बताया जा रहा है कि पंडाल के नीचे दम घुटने और करंट लगने से इतने लोगों की जान चली गई. ज्यादातर लोगों की मौत करंट लगने से हुई है.