24 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का PM मोदी पर विवादित बयान, हंगामे के बाद मांगी माफी, कहा- मेरी हिंदी ठीक नहीं

24 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

24 Jun, 18:17 (IST)

नई दिल्ली: संसद भवन में सोमवार को अपने एक भाषण के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने प्रधानमंत्री को लेकर एक विवादित बयान दिया. उन्होंने अपने बयान में पीएम मोदी (PM Modi) के लिए 'गंदी नाली' शब्द का इस्तेमाल किया. उनके द्वारा प्रधानमंत्री के बारे में दिए गए इस बयान के बाद विरोध शुरू हो गया. जिसके बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है.

24 Jun, 17:20 (IST)

नई दिल्ली: संसद भवन में सोमवार को बहस हुई. इस बहस के दौरान कांग्रेस पार्टी से सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने पीएम सरकार से कई सवाल किए. उन्होंने अपने सवाल में पीएम मोदी (PM Modi) से पूछा कि क्या वह 2 जी और कोयला घोटाला में किसी को पकड़ पाए हैं. अधीर रंजन ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल के बारे में सवाल करते हुए कहा कि आपने उन्हें चोर कहते हुए चुनाव जीतकर सत्ता तक पहुंचे. लेकिन वे संसद में बैठे हुए है. आप इन्हें सलाखों के पीछे भेज पाए क्या?

24 Jun, 16:41 (IST)

सोमवार को राज्यसभा में पीएम मोदी के न्यू इंडिया पर तीखा वार करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमे ओल्ड इंडिया लौटा दीजिए. आजाद ने कहा पुराने भारत में नफरत, गुस्सा या लांछन नहीं था. न्यू इंडिया वह है जहां इंसान एक-दूसरे के दुश्मन हैं.

राज्‍यसभा में गुलाम नबी आजाद का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला, कहा- अपने पास रखें न्यू इंडिया, हमें हमारा ओल्ड इंडिया दीजिए

24 Jun, 15:22 (IST)

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, विंग कमांडर अभिनंदन को सम्मानित किया जाना चाहिए और उनकी मूंछों को 'राष्ट्रीय मूंछ' घोषित किया जाना चाहिए.

24 Jun, 15:21 (IST)

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में डीआरजी का एक जवान घायल हो गआ है.

24 Jun, 14:37 (IST)

नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने कहा राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि हुर्रियत बातचीत के लिए तैयार है, अब उनसे बातचीत की जानी चाहिए. उन्होंने कहा घाटी में शांति के लिए भारत सरकार को पुख्ता कदम उठाना पड़ेगा.

जम्मू-कश्मीर: फारुख अब्दुल्ला ने राज्यपाल मलिक के बयान पर कहा- हुर्रियत से बातचीत की बात कही है तो करें

24 Jun, 14:33 (IST)

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में बैरकपुर के डीसी जोन 1 अजय ठाकुर ने कहा, "भाटपारा पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत आने वाले कांकिनारा क्षेत्र से लगभग 50 बम बरामद किए गए हैं. इलाके में स्थिति अब सामान्य है."

24 Jun, 13:36 (IST)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नए नेता (LoP) के रूप में नियुक्त किया गया.

24 Jun, 13:31 (IST)

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से दर्जनों बच्चों की मौत के मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दिए हैं. हर्षवर्धन और मंगल पांडे पर लापरवाही का आरोप लगा है.

24 Jun, 12:42 (IST)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने 'प्रजा वेदिका' बिल्डिंग को तोड़ने का आदेश दिया है. मंगलवार से बिल्डिंग तोड़ने का काम शुरू हो जाएगा. फिलहाल, 'प्रजा वेदिका' में ही चंद्रबाबू नायडू रह रहे हैं. 22 जून को रेड्डी की सरकार ने इसे अपने कब्जे में ले लिया था.

Read more


गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) सोमवार को संसद में संशोधित जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल पेश करेंगे आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होगी रविशंकर प्रसाद मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े बिल पेश करेंगे. सुप्रीम कोर्ट आज 'चमकी बुखार' से हो रही मौतों पर सुनवाई करेगा.

बिहार में 'चमकी बुखार' कहर जारी है. 'चमकी' से हो रही मौत का सिलसिला कहीं रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इस बीच मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं राजस्थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बाड़मेर के बालोतरा के जसोल कस्बे में रामकथा के दौरान यह हादसा हुआ है. रामकथा के दौरान तेज आंधी के साथ बारिश हुई और पंडाल गिर गया. बताया जा रहा है कि पंडाल के नीचे दम घुटने और करंट लगने से इतने लोगों की जान चली गई. ज्यादातर लोगों की मौत करंट लगने से हुई है.

Share Now

\