राज्यसभा में सोमवार को विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा. आजाद ने झारखंड में हुई मॉब लिचिंग के पर बोलते हुए कहा "झारखंड हिंसा का कारखाना बन गया है. हर हफ्ते वहां दलित और मुसलमान मारे जाते हैं. प्रधानमंत्री जी, 'सबका साथ- सबका विकास' की लड़ाई में हम आपके साथ हैं, लेकिन इसे देखा भी जाना चाहिये. अभी तो यह कहीं नजर नहीं आ रहा. आजाद ने कहा मेरा अनुरोध है कि आप न्यू इंडिया को अपने तक रखें और हमें अपना पुराना भारत दें, जहां प्रेम, संस्कृति थी. जब मुसलमान और दलित आहत होते थे तो हिंदुओं को दर्द महसूस होता था.
पीएम मोदी के न्यू इंडिया पर तीखा वार करते हुए आजाद ने कहा कि हमे ओल्ड इंडिया लौटा दीजिए. आजाद ने कहा कि हमें न्यू अमेरिका, न्यू चाइना, न्यू ब्रिटेन न हीं सुना. आधुनिक अमेरिका, चीन, हो सकता है लेकिन न्यू इंडिया नहीं हो सकता तब पुराना इंडिया कहां गया. हमको ओल्ड इंडिया दीजिए, न्यू इंडिया आप अपने पास रखिए वो ओल्ड इंडिया जिसमें प्यार था, मोहब्बत थी. मुस्लिम और दलित के पांव में अगर कांटा चुभता तो चुभन हिंदू भाई में लगती थी.
यह भी पढ़ें- लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन का बयान- विंग कमांडर अभिनंदन की मूछें घोषित हों 'राष्ट्रीय मूंछ'
GN Azad, in RS: I request you to keep the New India to yourself & give us our Old India where there was love, culture. Hindus used to feel the pain when Muslims & Dalits used to get hurt. When something used to get into eyes of Hindus, Muslims & Dalits used to shed tears for them pic.twitter.com/516uWh6Cqw
— ANI (@ANI) June 24, 2019
हिंदू भाई की आंख में अगर घास का झिलका जाता तो आंसू मुस्लिम की आंख से निकलते थे. तब कोई लिंचिंग नहीं, कोई नफरत नहीं, कोई गुस्सा नहीं, किसी के खिलाफ कोई बुराई नहीं थी. न्यू इंडिया का कल्चर में इंसान, इंसान का दुश्मन बन गया है. आज आदमी आदमी से डरता है जंगली जानवर से नहीं डरता है.
GN Azad: In Old India there was no hatred, anger or lynching. New India is one where humans are enemies of each other. You won't be scared of animals in a jungle but you'll be scared of humans in a colony. Give us India where Hindus, Muslims,Sikhs&Christians live for each other. https://t.co/IqoICDjBxh
— ANI (@ANI) June 24, 2019
न्यू इंडिया में इंसान एक दूसरे के दुश्मन
आजाद ने कहा पुराने भारत में नफरत, गुस्सा या लांछन नहीं था. न्यू इंडिया वह है जहां इंसान एक-दूसरे के दुश्मन हैं. आप जंगल में जानवरों से नहीं डरेंगे, लेकिन आप एक कॉलोनी में इंसानों से डरेंगे. हमें भारत दें जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई एक दूसरे के लिए रहते हैं. तीन तलाक पर बोलते हुए आजाद ने कहा कि तीन तलाक के हम भी खिलाफ हैं लेकिन इसके पीछ धारणा खानदान को खत्म करने की है. भगोड़े अपराधियों का कुछ पता नहीं है, बड़े-बड़े विदेश भाग गए हैं और छोटे-छोटे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, इससे बढ़िया आर्थिक भगोड़ा बिल कोई और हो ही नहीं सकता.
सरकार की जम्मू-कश्मीर नीति की बार करते हुए आजाद ने कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर में शांति की बात करती है जबकि इतना खून-खराबा वहां कभी नहीं हुआ. सिविलियन से लेकर जवान लगातार वहां मर रहे हैं जितने कभी नहीं मरे. आजाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव और पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण होने का क्रेडिट ले रहे हैं तो 2 साल से विधानसभा चुनाव नहीं करा पाए उसका क्रेडिट कौन लेगा.