लोकसभा में सोमवार को पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई. लेकिन इस बहस के बीच एक सबसे दिलचस्प मौका तब आया जब सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने लोकसभा चुनावों में बीजेपी द्वारा अभिनंदन के नाम का इस्तेमाल किए जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अभिनंदन की मूंछो को केंद्र सरकार को 'राष्ट्रीय मूंछ' (National Moustache) घोषित कर देना चाहिए. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, विंग कमांडर अभिनंदन को सम्मानित किया जाना चाहिए और उनकी मूंछों को 'राष्ट्रीय मूंछ' घोषित किया जाना चाहिए. चौधरी ने सदन में बालाकोट एयर स्ट्राइक की तारिफ की.
अधीर रंजन चौधरी ने बहस के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. चौधरी ने पीएम मोदी से सीधा सवाल पूछा है कि क्या वह 2 जी और कोयला घोटाला में किसी को पकड़ पाए हैं. इतना ही नहीं चौधरी ने कहा, 'आप सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सलाखों के पीछे भेज पाए? आप उनको चोर कहते हुए सत्ता में आए तो अब वो संसद में कैसे बैठे हैं'.
यह भी पढ़ें- Triple Talaq Bill: मुख्तार अब्बास नकवी ने जताया भरोसा, संसद के दोनों सदनों में पास हो जाएगा तीन तलाक बिल
Congress Lok Sabha leader, Adhir Ranjan Chowdhury in Lok Sabha: Wing Commander Abhinandan Varthaman should be awarded and his moustache should be made 'national moustache'. (file pic of Abhinandan Varthaman) pic.twitter.com/0utFf61wwl
— ANI (@ANI) June 24, 2019
बता दें कि आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने की. उन्होंने इस दौरान सदन में बोलते हुए कहा कि लोग भारत के टुकड़े-टुकड़े करने तक जंग रहेगी और पाकिस्तान जिंदाबाद, अफजल गुरु जिंदाबाद के नारे लगाते हैं क्या उन्हें देश में रहने का अधिकार है. सदन में आज का दिन काफी गहमा-गहमी वाला रहा.