नई दिल्ली: संसद भवन में सोमवार को अपने एक भाषण के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने प्रधानमंत्री को लेकर एक विवादित बयान दिया. उन्होंने अपने बयान में पीएम मोदी (PM Modi) के लिए 'गंदी नाली' शब्द का इस्तेमाल किया. उनके द्वारा प्रधानमंत्री के बारे में दिए गए इस बयान के बाद विरोध शुरू हो गया. जिसके बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है.
Congress leader, Adhir Ranjan Chowdhury on his remark in Lok Sabha: It is a misunderstanding, I didn't say 'naali', if PM is upset with it I'm sorry. I had no intention to hurt him. If PM is hurt I'll personally apologise to him. My hindi is not good, by 'naali' I meant channel. pic.twitter.com/nS70IUHXvW— ANI (@ANI) June 24, 2019
नई दिल्ली: संसद भवन में सोमवार को बहस हुई. इस बहस के दौरान कांग्रेस पार्टी से सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने पीएम सरकार से कई सवाल किए. उन्होंने अपने सवाल में पीएम मोदी (PM Modi) से पूछा कि क्या वह 2 जी और कोयला घोटाला में किसी को पकड़ पाए हैं. अधीर रंजन ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल के बारे में सवाल करते हुए कहा कि आपने उन्हें चोर कहते हुए चुनाव जीतकर सत्ता तक पहुंचे. लेकिन वे संसद में बैठे हुए है. आप इन्हें सलाखों के पीछे भेज पाए क्या?
Congress leader in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury: Did you manage to catch anybody in 2G & coal allocation scam? Did you manage to send Sonia Gandhi ji & Rahul Gandhi ji behind the bars? You came to power by calling them thieves, then how are they sitting in the parliament? pic.twitter.com/aOZnDUgAKg— ANI (@ANI) June 24, 2019
सोमवार को राज्यसभा में पीएम मोदी के न्यू इंडिया पर तीखा वार करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमे ओल्ड इंडिया लौटा दीजिए. आजाद ने कहा पुराने भारत में नफरत, गुस्सा या लांछन नहीं था. न्यू इंडिया वह है जहां इंसान एक-दूसरे के दुश्मन हैं.राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला, कहा- अपने पास रखें न्यू इंडिया, हमें हमारा ओल्ड इंडिया दीजिए
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, विंग कमांडर अभिनंदन को सम्मानित किया जाना चाहिए और उनकी मूंछों को 'राष्ट्रीय मूंछ' घोषित किया जाना चाहिए.
Congress Lok Sabha leader, Adhir Ranjan Chowdhury in Lok Sabha: Wing Commander Abhinandan Varthaman should be awarded and his moustache should be made 'national moustache'. (file pic of Abhinandan Varthaman) pic.twitter.com/0utFf61wwl— ANI (@ANI) June 24, 2019
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में डीआरजी का एक जवान घायल हो गआ है.
SP Abhishek Pallav: One District Reserve Guard (DRG) jawan injured in an IED blast by Maoists in Hiroli area of Dantewada district. #Chhattisgarh— ANI (@ANI) June 24, 2019
नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने कहा राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि हुर्रियत बातचीत के लिए तैयार है, अब उनसे बातचीत की जानी चाहिए. उन्होंने कहा घाटी में शांति के लिए भारत सरकार को पुख्ता कदम उठाना पड़ेगा.
जम्मू-कश्मीर: फारुख अब्दुल्ला ने राज्यपाल मलिक के बयान पर कहा- हुर्रियत से बातचीत की बात कही है तो करेंNational Conference MP, Farooq Abdullah: The Governor (Jammu & Kashmir Governor, Satya Pal Malik) says Hurriyat has agreed to talks, then, talks should be held with them. pic.twitter.com/opszTOZ0a3— ANI (@ANI) June 24, 2019
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में बैरकपुर के डीसी जोन 1 अजय ठाकुर ने कहा, "भाटपारा पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत आने वाले कांकिनारा क्षेत्र से लगभग 50 बम बरामद किए गए हैं. इलाके में स्थिति अब सामान्य है."
North 24 Paraganas: Ajay Thakur, DC Zone 1, Barrackpore says,"Around 50 bombs have been recovered from Kakinara area under Bhatpara Police Station limit. Situation in the area is normal now." #WestBengal pic.twitter.com/42ClYixJE5— ANI (@ANI) June 24, 2019
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नए नेता (LoP) के रूप में नियुक्त किया गया.
Senior Congress leader Vijay Wadettiwar appointed as the new leader of Opposition (LoP) in the Maharashtra Legislative Assembly. pic.twitter.com/MHgH6DZvLj— ANI (@ANI) June 24, 2019
बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से दर्जनों बच्चों की मौत के मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दिए हैं. हर्षवर्धन और मंगल पांडे पर लापरवाही का आरोप लगा है.
Bihar: Muzaffarpur Chief Judicial Magistrate, Suryakant Tiwari orders investigation against Union Health Minister Dr Harsh Vardhan&Bihar Health Minister Mangal Pandey, in a case of negligence registered against them, in connection with deaths of children in Muzaffarpur due to AES pic.twitter.com/343Uds6yQd— ANI (@ANI) June 24, 2019
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने 'प्रजा वेदिका' बिल्डिंग को तोड़ने का आदेश दिया है. मंगलवार से बिल्डिंग तोड़ने का काम शुरू हो जाएगा. फिलहाल, 'प्रजा वेदिका' में ही चंद्रबाबू नायडू रह रहे हैं. 22 जून को रेड्डी की सरकार ने इसे अपने कब्जे में ले लिया था.
Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy orders demolition of 'Praja Vedika' building, demolition of the building to begin day after tomorrow. (file pic) pic.twitter.com/B5ITbRNKQ8— ANI (@ANI) June 24, 2019
गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) सोमवार को संसद में संशोधित जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल पेश करेंगे आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होगी रविशंकर प्रसाद मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े बिल पेश करेंगे. सुप्रीम कोर्ट आज 'चमकी बुखार' से हो रही मौतों पर सुनवाई करेगा.
बिहार में 'चमकी बुखार' कहर जारी है. 'चमकी' से हो रही मौत का सिलसिला कहीं रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इस बीच मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं राजस्थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बाड़मेर के बालोतरा के जसोल कस्बे में रामकथा के दौरान यह हादसा हुआ है. रामकथा के दौरान तेज आंधी के साथ बारिश हुई और पंडाल गिर गया. बताया जा रहा है कि पंडाल के नीचे दम घुटने और करंट लगने से इतने लोगों की जान चली गई. ज्यादातर लोगों की मौत करंट लगने से हुई है.