उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार को करोना के 93 नए मामले सामने आए. इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4554 हो गई और कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 361 हो गई है. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा साझा की गई राज्य रिपोर्ट के.
नोएडा में कोरोना के 93 नए मरीज, कंटेनमेंट जोन बढ़कर 361 हुए : 24 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
24 जुलाई की ताजा खबरें: राजस्थान में पिछले कई दिनों से सियासत अपने चरम पर है. दोनों पक्मेंषों में तनातनी जारी है. सचिन पायलट और अन्य बागी विधायकों की याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में अदालत ने राजस्थान विधानसभा स्पीकर को बागियों पर किसी तरह का एक्शन लेने से रोक लगा दी थी.
वहीं पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत के सामने आज वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये अपना बयान दर्ज कराएंगे. यह सुनवाई सुबह 11 बजे के शुरु होगी. इससे पहले गुरुवार को बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने अपने बयान दर्ज कराया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें कोरोना वायरस महामारी के आकड़ें कि तो दुनिया में अब तक कुल एक करोड़ 56 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 6 लाख 35 हजार को पार कर गई है. वहीं अबतक 95 लाख से ज्यादा संक्रमित लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.